नकोट इण्टर कालेज की कु. रिया एवं किरन ने किया विद्यालय का नाम रोशन, कु. रिया ने प्रदेश की सूची में प्राप्त किया 15वां स्थान

954
नकोट इण्टर कालेज की कु. रिया एवं किरन ने किया विद्यालय का नाम रोशन, कु. रिया ने प्रदेश की सूची में प्राप्त किया 15वां स्थान
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

नकोट इण्टर कालेज की कु. रिया एवं किरन ने किया विद्यालय का नाम रोशन, कु. रिया ने प्रदेश की सूची में प्राप्त किया 15वां स्थान

उत्तराखण्ड हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाफल में नकोट इण्टर कालेज से हाईस्कूल की छात्रा कु. रिया ने जहां 96 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश की सूची में 15वां स्थान हासिल किया। वहीं कु. किरन के इण्टर मीडिएट में 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

आपको बता दें आदर्श इण्टर कालेज नकोट में हाईस्कूल परीक्षा में 31 बच्चे सम्मिलित हुए, जिनमें से 24 छात्र-छात्रायें प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, जबकि इण्टरमीडिएट परीक्षा में 65 छात्र-छात्राओं में से 24 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। जिनमें से कु. किरन के इण्टर मीडिएट में 90.8 प्रतिशत अंक हासिल किए।

कु. रिया श्री महादेव ग्राम छाती के एक साधारण परिवार से है। उसके पिता रमेश सिंह गरख्वाल प्राईवेट नौकरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं, जबकि दादा श्री तोता सिंह गरख्वाल मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। कु. रिया की माता मोहिनी देवी साधारण गृहणी हैं। मखलोगी प्रखण्ड के ग्राम कोलधार की कु. किरन के पिता श्री देवेन्द्र उनियाल सहकारी बैंक में साधारण पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता श्रीमती बीना उनियाल गृहणी हैं।

विद्यालय का बोर्ड परीक्षाफल अच्छा रहने एवं छात्र-छात्राओं के अच्छे प्रदर्शन पर पीटीए अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल ने विद्यालय के प्रधानाचार्य/परीक्षा प्रभारियों एवं अध्यापक अध्यापिकाओं को बधाई प्रेषित करते हुए अपेक्षा की है कि वे भविष्य में इसी प्रकार साथ-साथ छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक स्तर में उत्तरोत्तर वृद्धि हेतु संकल्पबद्ध रहेंगे। उक्त दोनों छात्राओं को स्थानीय जन-प्रतिनिधियों एवं व्यापारियों ने खुशी का इजहार करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Comment