तहसील दिवस तिथियों में हुआ आंशिक संशोधन

play icon Listen to this article

तहसील दिवस

तहसील दिवस तिथियों में माह मार्च एवं अप्रैल में आयोजित तिथियों में आंशिक संशोधन किया गया है। तहसीलों/उप तहसीलों में आम जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले तहसील दिवसों में माह मार्च एवं अप्रैल में आयोजित तिथियों में आंशिक संशोधन किया गया है।

अपर जिलधिकारी टिहरी गढ़वाल रामजी शरण शर्मा ने कहा कि माह मार्च में दिनांक 7.03.2023 को तहसील घनसाली में आयोजित होने वाले तहसील दिवस होलिका दहन अवकाश के कारण अब तहसील दिवस की दिनांक में संशोधन कर दिनांक 21 मार्च, 2023 को तहसील घनसाली में तथा दिनांक 04 अप्रैल, 2023 को तहसील कीर्तिनगर में आयोजित होने वाला तहसील दिवस महावीर जयन्ती अवकाश के कारण संशोधित दिनांक 18 अप्रैल, 2023 को तहसील कीर्तिनगर में प्रातः 11 बजे से आयोजित किये जायेगें।

🚀 यह भी पढ़ें :  देवप्रयाग महाविद्यालय में छात्र संघ हेतु अध्यक्ष अरविंद सिंह व सचिव प्रियभरत