play icon Listen to this article

ड्रग फ्री देवभूमि की श्रृंखला में महाविद्यालय थलीसैंण में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन

पौड़ी से विक्रम सिंह रावत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में एंटी ड्रग्स सेल के तत्वाधान में “ड्रग फ्री देवभूमि” की श्रृंखला में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ० दुदुन मेहता प्राध्यापक जंतु विज्ञान ने ड्रग्स के प्रकार, मानव मस्तिष्क पर उनके दुष्प्रभाव को बतलाते हुए ; युवा अपने आपको किस प्रकार ड्रग्स से दूर रखे यह भी बतलाया।

ड्रग फ्री देवभूमि की श्रृंखला में महाविद्यालय थलीसैंण में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजनकार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डॉ० रेनू रानी बंसल ने कहा कि अगर हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति मजबूत होगी तो कोई भी नशा हमें अपनी ओर अकृष्ट नहीं कर सकता और हम अपने जीवन में बनाये निश्चित उद्देश्यों की ओर बढ़ते रहे।

इस कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ० विकास प्रताप सिंह ने किया | इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ० विवेक रावत, डॉ० छाया सिंह, डॉ० निर्मला रावत, डॉ० सुधीर सिंह रावत, डॉ० अराधना सिंह, डॉ० नीरज असवाल, डॉ० गिरीश चन्द्र आर्य, डॉ० मीनू बुटोला, डॉ० विनोद कुमार, श्री धर्मेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here