डेंगू रोग नियंत्रक समिति ने पोखरी क्वीली महाविद्यालय परिसर में चलाया छिड़काव अभियान
पोखरी, टिहरी से नरेंद्र बिजलवान: महाविद्यालय पोखरी क्वीली में डेंगू रोग से बचने के उपाय एवं नियंत्रण के विषय पर आज डेंगू रोग रोकथाम कार्यक्रम के तहत प्राचार्या डॉ शशिबाला वर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय में गठित डेंगू रोग नियंत्रण समिति के संयोजक डॉ. विबेकानन्द भट्ट एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ छात्र छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर एवं कक्षा कक्षों का निरीक्षण करते हुए डेंगू के रोकथाम के लिए छिड़काव अभियान चलाया गया। जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए वहा साफ-सफाई एवं महाविद्यालय परिसर में दवाई का छिड़काव किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक श्रीमती सरिता सैनी, डॉ मुकेश सेमवाल, डॉ विवेकानंद भट्ट, डॉ वन्दना सेमवाल, डॉ सुमिता पंवार, श्रीमती रचना राणा,रेखा नेगी, श्री अंकित सैनी, अमिता, नरेन्द्र, नरेश, राजेन्द्र, मूर्तिलाल एवं महाविद्यालय के अनेक छात्र/छात्रायें सिमरन, अंजली, प्रियंका, प्राची, रक्षा, शिवानी आदि अपस्थित रहे।