टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप‘ के कैनोई स्प्रिंट की महिलाओं की इवेंट सी-1 में उत्तराखण्ड की मीरा दास ने हासिल किया पहला स्थान

189
टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप‘ के कैनोई स्प्रिंट की महिलाओं की इवेंट सी-1 में उत्तराखण्ड की मीरा दास ने हासिल किया पहला स्थान
play icon Listen to this article

टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप के कैनोई स्प्रिंट की महिलाओं की इवेंट सी-1 में उत्तराखण्ड की मीरा दास ने हासिल किया पहला स्थान

कोटी कॉलोनी टिहरी: ‘टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप‘ के तीसरे दिन शनिवार को कैनोई स्प्रिंट की 500 मीटर की दूरी में महिलाओं की इवेंट सी-1 में उत्तराखण्ड की मीरा दास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

आईटीबीपी कैंपस कोटी कॉलोनी टिहरी गढ़वाल में ‘टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप‘ आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को कैनोई स्प्रिंट की 500 मीटर की दूरी में सेमीफाइनल और फाइनल की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

महिलाओं की इवेंट सी-1 (एक सदस्य प्रति टीम) में उत्तराखण्ड प्रथम, केरल द्वितीय, मध्य प्रदेश तृतीय स्थान पर रहा, जबकि के-2 (दो सदस्य प्रति टीम) में एसएससीबी प्रथम, उत्तराखण्ड द्वितीय एवं उड़ीसा तृतीय स्थान पर रहे।

कैनोई स्प्रिंट प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत इवेंट के-1 (एक सदस्य प्रति टीम) में मध्य प्रदेश प्रथम, मणिपुर द्वितीय एवं सर्विसस स्पोर्ट्स कन्ट्रोंल बोर्ड (एसएससीबी) तृतीय स्थान पर तथा उत्तराखण्ड चर्तुथ स्थान पर रहा।

सी-1 (एक सदस्य प्रति टीम) में कर्नाटक प्रथम, उड़ीसा द्वितीय, मध्यप्रदेश तृतीय स्थान, इवेंट के-4 में (चार सदस्य प्रति टीम) एसएससीबी प्रथम, उड़ीसा द्वितीय, मणिपुर तृतीय स्थान पर रहे।

इवेंट के-1 (महिला एक सदस्य प्रति टीम) में हरियाणा प्रथम, केरल द्वितीय, मध्यप्रदेश तृतीय स्थान पर, इवेंट सी-2 (दो सदस्य प्रति टीम) में एसएससीबी प्रथम, दिल्ली द्वितीय एवं मध्यप्रदेश तृतीय स्थान पर रहा। इवेंट के-2 (महिला दो सदस्य प्रति टीम) में अण्डमान निकोबार प्रथम, हरियाणा द्वितीय एवं उड़ीसा तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता आयोजन के पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।

इस मौके एजीएम मानव संसाधन एवं प्रशासन टीएचडीसी डॉ. ए.एन. त्रिपाठी, अध्यक्ष भारतीय कैनोइंग और क्याकिंग एसोसियेशन प्रशांत कुशवाह, निदेशक तकनीक टीएचडीसीआईएल भूपेन्द्र गुप्ता, महासचिव उत्तराखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन डी.के.सिंह, प्रबन्धक जन सम्पर्क मनवीर सिंह नेगी, उपप्रबन्धक जनसम्पर्क आर.डी. मंमगांई आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here