play icon Listen to this article

सिक्योरिटी स्किल्स कांउसिल ऑफ इंडिया के द्वारा टिहरी के विभिन्न विकास खण्डों में रोजगार मेले का आयोजन

मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय आदेशों के क्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, विनायक श्रीवास्तव, ने बताया कि सिक्योरिटी स्किल्स कांउसिल ऑफ इंडिया के द्वारा जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में भिन्न-भिन्न तिथियों को रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित कम्पनी द्वारा सुरक्षा जवानों एवं सुरक्षा सुपरवाईजरों के 250 पदों की भर्ती की जानी है।

जिस हेतु दिनांक 12 सितम्बर 2022 को जनपद के विकासखण्ड प्रतापनगर, 13 सितम्बर को विकासखण्ड चम्बा, 14 सितम्बर को विकासखण्ड नरेन्द्रनगर (फकोट), 15 सितम्बर को विकासखण्ड कीर्तिनगर, 16 सितम्बर को विकासखण्ड भिलगंना, 17 सितम्बर को विकासखण्ड जाखणीधार, 19 सितम्बर को विकासखण्ड देवप्रयाग (हिन्डोलाखाल), 20 सितम्बर को थौलधार, 22 सितम्बर को जिला मुख्यालय स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय टिहरी गढ़वाल में तथा दिनांक 23 सितम्बर 2022 को विकासखण्ड जौनपुर में आयोजित किया जायेगा।

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि विकासखण्डों में आयोजित सभी रोजगार मेले विकाखखण्ड मुख्यालय/सभागार कक्ष में प्रातः 10.30 बजे से सांय 03.00 बजे तक आयोजित किये जायेगें, जिसके लिए सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को पत्र व्यवहार कर अवगत करा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि उक्त तिथि में आयोजित होने वाले मेलों में प्रतिभागियों की निर्धारित आयु 21 वर्ष से 36 वर्ष तक होगी तथा सुरक्षा जवान हेतु 10 पास एवं सुरक्षा सुपरवाईजर 12 वीं पास निर्धारित की गयी है। वहीं महिला अभ्यर्थी पात्र नही होगीं। उन्होंने बताया कि इन रोजगार मेलों के सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर 9917529293 एवं 8318020726 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here