टिहरी बांध जलाशय में 8 मार्च को इस कारण साहसिक गतिविधियां पूर्णतः रहेंगी प्रतिबन्धित

टिहरी बांध जलाशय में 8 मार्च को इस कारण साहसिक गतिविधियां पूर्णतः रहेंगी प्रतिबन्धित
play icon Listen to this article

टिहरी बांध जलाशय में इस दिन साहसिक गतिविधियां पूर्णतः प्रतिबन्धित

टिहरी बांध जलाशय में 8 मार्च को होली अवकाश के चलते समस्त साहसिक गतिविधियां पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगी। होली अवकाश 08 मार्च, 2023 को टिहरी बाँध जलाशय में संचालित होने वाले बोट, जेटस्की, जेट अटैक एवं अन्य किसी भी प्रकार के जलयान का संचालन पूर्णतः प्रतिबन्धित रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

🚀 यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड राज्य निर्माण के 22 वर्ष बाद बना प्रदेश का पहला रज्जू मार्ग, श्री सुरकंडा मंदिर में हुआ विधिवत उद्घाटन

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल अतुल भंडारी ने टिहरी बाँध जलाशय में संचालित होने वाले समस्त वाटर स्पोर्टस संचालको को सूचित करते हुए कहा कि दिनांक 08.03.2023 को होली अवकाश होने के कारण टिहरी बांध जलाशय में समस्त साहसिक गतिविधियां पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी।

🚀 यह भी पढ़ें :  श्री सुरकंडा रोपवे कविता: उड़ा, बैठ उड़नखटोला पर...!
🚀 यह भी पढ़ें :  देश में स्वच्छता के लिए अनुकरणीय उदाहरण है- दादर और नगर हवेली का ग्राम पंचायत समरवाणी

उन्होंने कहा कि होली अवकाश के दिन कोई भी बोट, जेटस्की, जेट अटैक एवं अन्य किसी भी प्रकार के जलयान का संचालन करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।