ज्योति बा फुले की जयंती पर विद्यालयों में बांटे नि:शुल्क ट्रैक सूट

ज्योति बा फुले की जयंती पर विद्यालयों में बांटे नि:शुल्क ट्रैक सूट
play icon Listen to this article

ज्योति बा फुले की जयंती पर विद्यालयों में बांटे नि:शुल्क ट्रैक सूट

रिपोर्ट: डी.पी. उनियाल @गजा

नरेन्द्रनगर प्रखंड के विभिन्न राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में टीएचडीसी कोटेश्वर परियोजना सेवा मद से अनुसूचित जाति के बच्चों को ज्योति बा फुले की जयंती पर नि:शुल्क ट्रैक सूट, सेनिटाइजर व मास्क वितरण किए गए।

भारतीय जनता पार्टी टिहरी गढ़वाल जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह ने कोटेश्वर परियोजना सेवा मद से अनुसूचित जाति के बच्चों को ट्रैक सूट, सेनिटाइजर व मास्क वितरण किए। भारतीय जनता पार्टी के नेता चतर सिंह ने विद्यालयों में अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालयों में बच्चों का प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है ताकि राजकीय विद्यालयों में बच्चों का अधिक से अधिक प्रवेश हो, इसके साथ ही पिछड़ों की मसीहा ज्योति बा फुले की जयंती भी है।

🚀 यह भी पढ़ें :  यौन उत्पीड़न के खिलाफ देश की महिला पहलवानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के समर्थन में रखा सामूहिक उपवास
🚀 यह भी पढ़ें :  इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम दस स्थानों पर रहने वाले छात्रों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

इस अवसर पर टीएचडीसी कोटेश्वर परियोजना के महाप्रबंधक व अपर महाप्रबंधक द्वारा गरीब बच्चों को नि:शुल्क गणवेश वितरण किया गया जो कि सराहनीय कदम है, उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री गरीब कल्याण योजना तथा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहें हैं।

कोटेश्वर परियोजना सेवा मद से राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोखरी, अमसारीगांव, सौंटियालगांव, में ट्रैक सूट सेनिटाइजर व मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय जनता पार्टी टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह ने परियोजना के महाप्रबंधक व अपर महाप्रबंधक हर्ष कुमार जिंदल, बचन सिंह भंडारी का आभार जताया कि शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करते रहते हैं।

🚀 यह भी पढ़ें :  राजशाही के खिलाफ संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. भाग सिंह मखलोगा की जयंती पर कांग्रेस ने किया उन्हें याद

इस अवसर पर विद्यालयों के प्रधानाध्यापक,चमन लाल, श्रीमती अंजू बाला,सुधा पंवार,सौंपा तनवार, सामाजिक कार्यकर्ता जोत सिंह असवाल,साहब सिंह, चन्दन सिंह पयाल,मुकेश विजल्वाण सहित सहायक अध्यापक व अभिभावक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here