ज्योति बा फुले की जयंती पर विद्यालयों में बांटे नि:शुल्क ट्रैक सूट
रिपोर्ट: डी.पी. उनियाल @गजा
नरेन्द्रनगर प्रखंड के विभिन्न राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में टीएचडीसी कोटेश्वर परियोजना सेवा मद से अनुसूचित जाति के बच्चों को ज्योति बा फुले की जयंती पर नि:शुल्क ट्रैक सूट, सेनिटाइजर व मास्क वितरण किए गए।
भारतीय जनता पार्टी टिहरी गढ़वाल जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह ने कोटेश्वर परियोजना सेवा मद से अनुसूचित जाति के बच्चों को ट्रैक सूट, सेनिटाइजर व मास्क वितरण किए। भारतीय जनता पार्टी के नेता चतर सिंह ने विद्यालयों में अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालयों में बच्चों का प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है ताकि राजकीय विद्यालयों में बच्चों का अधिक से अधिक प्रवेश हो, इसके साथ ही पिछड़ों की मसीहा ज्योति बा फुले की जयंती भी है।
इस अवसर पर टीएचडीसी कोटेश्वर परियोजना के महाप्रबंधक व अपर महाप्रबंधक द्वारा गरीब बच्चों को नि:शुल्क गणवेश वितरण किया गया जो कि सराहनीय कदम है, उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री गरीब कल्याण योजना तथा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहें हैं।
कोटेश्वर परियोजना सेवा मद से राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोखरी, अमसारीगांव, सौंटियालगांव, में ट्रैक सूट सेनिटाइजर व मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय जनता पार्टी टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह ने परियोजना के महाप्रबंधक व अपर महाप्रबंधक हर्ष कुमार जिंदल, बचन सिंह भंडारी का आभार जताया कि शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करते रहते हैं।
इस अवसर पर विद्यालयों के प्रधानाध्यापक,चमन लाल, श्रीमती अंजू बाला,सुधा पंवार,सौंपा तनवार, सामाजिक कार्यकर्ता जोत सिंह असवाल,साहब सिंह, चन्दन सिंह पयाल,मुकेश विजल्वाण सहित सहायक अध्यापक व अभिभावक उपस्थित रहे।