जोशीमठ में आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा कर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सुनी प्रभावितों की समस्याएं

जोशीमठ में आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा कर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सुनी प्रभावितों की समस्याएं
play icon Listen to this article

जोशीमठ में आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जोशीमठ में आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभावितों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को हर संभव मदद दी जा रही है। उन्होंने औली रोड में प्रीफैबरीकेटेड भवन निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

🚀 यह भी पढ़ें :  स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए जा रहे खिलाड़ियों और कोच ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से की भेंट

उन्होंने कहा कि जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए सबसे अच्छा मुआवजा तय किया गया है। ऐसे प्रभावित परिवार जिनके पास अपनी भूमि नहीं है, उनके पुनर्वास के लिए भूमि चयन के बाद प्रीफेबरिकेटेड भवन तैयार किए गए है।

🚀 यह भी पढ़ें :  बड़ी खबर: बाघ ने 35 बकरियों को बनाया निवाला, गरीब को आजीविका का संकट

इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, कर्णप्रयाग विधायक श्री अनिल नौटियाल, थराली विधायक श्री भूपाल राम टम्टा, जोशीमठ नगर पालिका अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र पंवार, ब्लॉक प्रमुख श्री हरीश पंवार, पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेंद्र डोबाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

🚀 यह भी पढ़ें :  बड़ी खबर: बाघ ने 35 बकरियों को बनाया निवाला, गरीब को आजीविका का संकट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here