जिला पंचायत टिहरी की बैठक में दो मिनट का मौन रखकर कर अंकिता भण्डारी को दी गई श्रद्धांजलि

230
जिला पंचायत टिहरी की बैठक में दो मिनट का मौन रखकर कर अंकिता भण्डारी को श्रद्धांजलि दी गई।
जिला पंचायत टिहरी की बैठक में दो मिनट का मौन रखकर कर अंकिता भण्डारी को श्रद्धांजलि दी गई।
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें अधिकारी: सोना सजवाण

जिला पंचायत टिहरी की बैठक में दो मिनट का मौन रखकर कर अंकिता भण्डारी को श्रद्धांजलि दी गई। जिला पंचायत सभागार बौराड़ी नई टिहरी में अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण की अध्यक्षता में जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम दो मिनट का मौन धारण कर अंकिता भण्डारी को श्रद्धांजलि दी गई।

अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सजवाण ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें। कहा कि अगली बैठक में सभी अधिकारी गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राप्त बजट आंवटन, व्यय एवं लाभान्वितों का ब्लॉक वाइज विवरण साथ लेकर आयें। कहा कि विकास कार्यों से संबंधित जो भी प्रकरण सदन में आते हैं, उनका निस्तारण 15 दिवस के अन्दर हो जाना चाहिए। बाल विकास विभाग को ग्राम पंचायत धनोल्टी के सैंदुल में मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र हेतु सर्वें कर एक सप्ताह में रिपोर्ट सदन को तथा संबंधित क्षेत्र पंचायत सदस्य को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत बहुत ही अच्छी योजना है किसान क्रेडिड कार्ड

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि सदन के माध्यम से उच्च स्तरीय जो भी प्रस्ताव प्राप्त होंगे, उन्हें अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया जायेगा। उन्होंने किसान क्रेडिड कार्ड (केसीसी) की जानकारी देते हुए बताया कि यहां की भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत यह बहुत ही अच्छी योजना है। उनके द्वारा सभी सदस्यगणों से इस योजना का अपने स्तर से भी प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया गया।

ग्राम पंचायत वार रोस्टर बनाकर विभागीय कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं ग्राम सभा में चले रहे कार्यो का चार्ट लगाना  करें सुनिश्चित

सदस्यगणों की अपेक्षानुसार मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रमुख विभागों को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत वार रोस्टर बनाकर विभागीय कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार करना एवं ग्राम सभा में चले रहे कार्यो का चार्ट भी लगाना  सुनिश्चित करें। साथ ही ग्राम पंचायतों की खुली बैठकों में अपने अधीनस्थ की उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें।

सदन में प्रस्ताव: जिला नियोजन समिति में जिला पंचायत सदस्यों की भी हो व्यवस्था

बैठक में सभी सम्मानित सदस्य गणों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत की समस्याओं/शिकायतों से अवगत कराया गया तथा सदन में सुझाव एवं प्रस्ताव रखे गये। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का ग्राम स्तर पर प्रचार-प्रसार कर जनमानस को जागरूक कर लाभान्वित करने को कहा गया। जिला पंचायत सदस्यगणों द्वारा सदन में प्रस्ताव रखा गया कि जिला नियोजन समिति में जिला पंचायत सदस्यों की भी व्यवस्था हो।

इस मौके पर विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आशुतोष जोशी ने पशुओं में फैल रही लम्पी स्कीन डिजीज, पशुधन बीमा, केसीसी, कृत्रिम पशु गर्भाधान, चारा बैंक, कुकुट पालन आदि योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही बताया कि पशुओं में फैल रही लम्पी स्कीन डिजीज के कारण 06 नवम्बर, 2022 तक पशुओं के परिवहन पर रोक लगाई गई है। उनके द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों से इसमंे सहयोग की अपेक्षा की गई।

मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट ने कहा कि वर्तमान में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सत्यापन का कार्य चल रहा है। उनके द्वारा केसीसी, फसल बीमा, रबी फसल बीज भण्डारण आदि की जानकारी भी दी गई।

बैठक में उपाध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल भोला सिंह, एएमए जिला पंचायत संजय खंडूरी, ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, प्रतापनगर प्रदीप रमोला, जाखणीधार सुनीता देवी, चम्बा शिवानी बिष्ट, जौनपुर सीता देवी, घनसाली वासुमति घणाता सहित समस्त जिला पंचायत सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Comment