जिलाधिकारी ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण एक राज्य मार्ग तथा 08 ग्रामीण मोटर मार्गो को यातायात हेतु खुले

190
जिलाधिकारी ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण एक राज्य मार्ग तथा 08 ग्रामीण मोटर मार्गो को यातायात हेतु खुले
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा लगातार आपदाग्रस्त क्षेत्रों का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के साथ ही अद्यतन प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा आज सुबह मालदेवता-सत्यों मार्ग पर लालपुल कुमालड़ा में पुर्नबहाली कार्यो की अद्यतन स्थिति एवं आपदाग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर सड़क, पानी, बिजली आदि अन्य मूलभूत सुविधाओं की अद्यतन प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों हेतु टीम गठित की गई हैं, जिनके द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आपदा से हुई क्षति का आंकलन, प्रभावित परिवारांे का पुनर्वास/विस्थापन हेतु स्थलीय जांच एवं भू-गर्भीय सर्वेक्षण, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ टीमों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। निरीक्षण केे दौरान विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी रामजीशरण शर्मा, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

दूसरी तरफ जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, टिहरी गढ़वाल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग, मुख्य जिला मार्ग तथा ग्रामीण मोटर मार्ग सहित कुल 40 अवरुद्ध मोटर मार्गों में से 01 राज्य मार्ग तथा 08 ग्रामीण मोटर मार्गो को आज सुबह तक खोल दिया गया है। खबर लिखे जाने तक 01 राष्ट्रीय राजमार्ग, 01 राज्य मार्ग, 01 मुख्य जिला मार्ग तथा 28 ग्रामीण मोटर मार्ग अभी भी अवरूद्ध है, जिन्हें खोलने की कार्यवाही गतिमान है। वहीं राज्य मार्ग-69 लम्बगांव-रजाखेत-घनसाली के अवरूद्ध होने के चलते वैकल्पिक व्यवस्था हेतु लम्बगांव-बिजपुर-पनियाला मो0 मार्ग से कण्डियाल गांव होते हुए की गई है।

झाला कोटी ग्रा0 मार्ग के अवरूद्ध होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था बुढ़ाकेदार पिनस्वाड मो0 मार्ग के किमी 4 से कोटी गांव से की गई है, घुत्तू कण्डारगांव सटियाला ग्रा0मा0 मार्ग को हल्के वाहनों हेतु सुचारू किया गया है। आपदा से अवरूद्ध 07 अलग-अलग स्थानों में जेसीबी लगाकर मार्गों को खोलने की कार्यवाही गतिमान है। चम्बा-ऋषिकेश अन्तर्गत नरेन्द्रनगर मंडी समीप डागर-रानीपोखरी मार्ग हल्के वाहनों के यातायात हेतु खोल दिया गया है। आपदा से प्रभावित 04 गांवों में विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।

यातायात हेतु खुल चुके मोटर मार्गों में राज्य मार्ग 77-नरेन्द्रनगर-रानीपोखरी मार्ग तथा ग्रामीण मार्गों में जाजल हाडी सेरा ग्रा0 मार्ग, जयकोट फलसारी ग्रा0 मार्ग, घुत्तु गवाणा तल्ला मोटर मार्ग किमी0 2 से सुरठी बैण्ड से मेन्डॅ सिन्दवाल मोटर मार्ग स्टैज-द्वितीय, मुल्या बैंड से सौन्दी ग्रा0मा0 मार्ग, रामपुर-श्यामपुर मोटर मार्ग के कि0मी0 6 से बौंठ ग्रा0मा0 मार्ग, निगेर-खनाना मोटर मार्ग के कि0मी0 3 से भदनी ग्रा0मा0 मार्ग तथा नैखरी कोटालगांव ग्रा0 मार्ग शामिल हैं।

वहीं आपदा से अवरूद्ध मार्गो में राष्ट्रीय राजमार्ग 94-ऋशिकेष-आगराखाल, राज्य मार्ग 19-रायपुर कुमाल्डा कद्दुखाल मार्ग, मुख्य जिला मार्ग कैम्पटी चडोगी तथा ग्रामीण मार्गों  में  रायपुर कुमाल्डा कद्दुखाल से रगड़गांव ग्रा0मो0मार्ग, रायपुर कुमाल्डा कद्दुखाल से सतेंगल ग्रा0 मो0मार्ग, रायपुर कुमाल्डा कद्दुखाल से घेना ग्रा0 मो0मार्ग, मरोड़ा-बनाली कुण्ड ग्रा0मो0मार्ग, फुलेथ-क्यारा मोटर मार्ग किमी 5.00 से भुत्सी मोटर मार्ग, भरवाकाटल श्रीपुर ग्रा0मा0 मार्ग, लालपुल भुत्सी ग्रा0 मार्ग, दुधली-डिबोगी ग्र्रा0 मोटर मार्ग, सीताकोट-भट्टगांव-लोदस ग्रा0मा0 मार्ग, दुवाधार ग्वाड़ भैसर्क ग्रा0मा0 मार्ग, शिवपुरी देखला ग्रा0 मार्ग, गूलर सालब भगवासेरा ग्रा0 मार्ग, गूलर गजा मोटर मार्ग से पावकीदेवी इण्टर कॉलेज ग्रा0 मार्ग, भरपूर टोल बौंठ खरसाडी ग्रा0 मार्ग, नवोदय विधालय ग्रा0 मार्ग, खतवाड़ बैण्ड से रिंगोली ग्रा0 मार्ग, तेगड़ आच्छरीखूंट ग्रा0 मार्ग, बडियार डाण्डा सुपार ग्रा0 मार्ग, हडियाना तल्ला मोटर मार्ग, नरेन्द्रनगर से नीर ग्रा0मा0 मार्ग, हिण्डोलाखाल-शिवपुरी (कुरीखाल) ग्रा0मा0 मार्ग, सलडोगी से कसमोली ग्रा0मा0 मार्ग, हिण्डोलाखाल-सोनी (सरोली) से भैंसर्क ग्रा0मा0 मार्ग, ईठारना से कुखई ग्रा0मा0 मार्ग, गूलर-नाई-मिण्डाथ मोटर मार्ग के कि0मी0 6 से चमेली ग्रा0मा0 मार्ग, चाचकाण्डा गोनी काण्डी ग्रा0 मार्ग, रौड़धार पौडीखाल भासौ ग्रा0 मार्ग, चिलेड़ी मंजूली ग्रा0 मार्ग, बैंजवाड़ी राडागाड ग्रा0 मार्ग, गहड़ पाल्यापटाला ग्रा0 मार्ग, डागर कोठार पालीगोडी ग्रा0 मार्ग, मुलाणा काण्डी ग्रा0 मार्ग, चाचकाण्डा सोनी ग्रा0 मार्ग, सिल्काखाल सरक्याणा ग्रा0 मार्ग शामिल हैं।

Comment