जनता दरबार में विकास अधिकारी (डीडीओ) को ग्राम नैचोली की गूल पुनर्निमाण के बारे में दिनेश प्रसाद उनियाल अध्यक्ष प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल ने अनुरोध पत्र दिया।
जिला अधिकारी कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में दिये पत्र में मांग की गई है कि ग्राम नैचोली की डेढ़ किलोमीटर लम्बी गूल का पुनर्निमाण किया जाय, गूल पुनर्निमाण नहीं होने के कारण सिंचाई के खेत बंजर हो गये हैं तथा सिंचाई के दो हौज डिग्गी भी सूखने के कारण क्षतिग्रस्त हो गए व हौज के अंदर झाड़ियां उग आई हैं।
अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने बताया कि लघु सिंचाई विभाग नई टिहरी की उदासीनता के कारण ग्रामीण काश्तकार गेंहू,धान,की फसल तथा आलू, प्याज, अदरक, लहसून अरबी, राई, मटर, पालक सब्जी उत्पादन भी नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है लेकिन ऐसे में किसानों समृद्ध कैसे हो पायेंगे। लघु सिंचाई विभाग को जल्दी ही सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने के लिए गूल का पुनर्निमाण करना चाहिए।