play icon Listen to this article

जिलाधिकारी टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार के दिशा निर्देशन में जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार के दिशा निर्देशन में जनता दरबार कार्यक्रम आज जिला सभागार टिहरी गढ़वाल में अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस मौके पर कुल 16 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज/प्राप्त हुये। जिनमें अधिकांश का निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को सम्बन्धित विभाग को निर्धारित समय के भीतर निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया।

प्राप्त शिकायतों में से निवासी ओपन मार्केट बौराडी, अंकित सिंह ने उनकी दुकान के रास्ते में बिना किसी अनुमति/अधिकार के टेन्ट का सामान रखे जाने कि शिकायत की गयी, जिस पर एडीएम ने पुनर्वास के कर्मचारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम कोट, मनियार के रंजीत सिंह द्वारा चम्बा धरासू मोटर मार्ग पर खेत कटान का मुआवजा न मिलने की शिकायत पर एडीएम ने बीआरओ को तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिये गये। पौखाल निवासी राजी देवी द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत बने राशन कार्ड को भूलवश निरस्त हेतु जमा किया गया है, जिसे बहाल करने की मांग की गयी, जिस पर DSO को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

ग्राम ताछला नरेन्द्रनगर के भरत सिंह नेगी द्वारा अपने स्वंय के पैसे से 20 वर्ष पूर्व 500 मीटर गूल का निर्माण किया गया है जो कि सड़क निर्माण से क्षतिग्रस्त हो गयी है, जिस पर खण्ड विकास अधिकारी नरेन्द्रनगर को सम्बन्धित व्यक्ति की उपस्थिति में जांच करने के निर्देश एडीएम ने दिये। इसके साथ ही एडीएम ने विगत सप्ताह के जनता दर्शन कार्यक्रम में दर्ज शिकायतों/निवारण के सम्बन्ध में भी अधिकारियों से जानकारी ली तथा जल्दी से जल्दी दर्ज होने वाली शिकायतों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

इस मौके पर DFO वी.के. सिंह, CMO संजय जैन, CEO एल.एम. चमोला, DDO सुनील कुमार, DSTO साक्षी शर्मा, SDM टिहरी अपूर्वा सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट, DSO अरूण वर्मा, DHO पीके त्यागी, DTDO अतुल भण्डारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here