जनता दरबार कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने सुनी जनता की समस्याएं

जनता दरबार कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने सुनी जनता की समस्याएं
जनता दरबार कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने सुनी जनता की समस्याएं
play icon Listen to this article

जनता दरबार कार्यक्रम में 16 शिकायतें दर्ज

खुले में कचरा न फैंकने हेतु लोगों को भी जागरूक करना सुनिश्चित करें: डॉ. सौरभ गहरवार

जनता दरबार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज अपने कार्यालय कक्ष में जनता की समस्याएं सुनी गई। इस मौके पर 16 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए। जिलाधिकारी द्वारा प्रकरणों के निस्तारण हेतु समयसीमा निर्धारित कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

जनता दरबार में मीना सेमवाल सभासद न.प. परिषद नई टिहरी ने जिला मुख्यालय स्थित विधि विहार में बंदरों के आतंक से निजात दिलाने का अनुरोध किया गया। इस पर जिलाधिकारी ने डीएफओ को तत्काल समस्या का समाधान कर टेक्निकल रिपोर्ट आज ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही तहसीलदार एवं ईओ नगरपालिका परिषद् टिहरी को निर्देशित किया गया है कि खुले स्थान में कहीं भी कचरा न फैला हो, उसे साफ करवाना सुनिश्चित करें तथा लोगों को भी खुले में कचरा न फैंकने हेतु जागरूक करना सुनिश्चित करें।

🚀 यह भी पढ़ें :  कड़ी मशक्कत के बाद पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, तीन बकरियों को निवाला बनाकर कल रात से था कमरे में

भगवान सिंह सजवाण ग्राम खेत प्रतापनगर ने शिकायत की कि शिक्षा विभाग द्वारा पाठशाला भवन निर्माण के दौरान उनके खेत से बांझ का पेड़ काट दिया गया है, जो अवैध है।

जिलाधिकारी ने एसडीएम प्रतापनगर, मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी तथा डीएफओ को प्रकरण पर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। असलीता देवी ग्राम कैच्छू कण्डीसौड़ ने प्रधाानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत करने का अनुरोध किया गया, इस पर जिलाधिकारी द्वारा सीडीओ एवं पीडी डीआरडीए को पुनः सर्वे कराने तथा नियमानुसार अगली सूची में दर्ज करने के निर्देश दिये गये।

🚀 यह भी पढ़ें :  विधानसभा चुनाव-2022: मतदान प्रतिशत को बढ़ाने एवं सफल सम्पादनार्थ (स्वीप) के तहत गठित समिति केे सदस्यों की बैठक

मो. बेजाज खान हाल निवास सुमननगर जिला रूद्रप्रयाग एवं हासिम बेग हाल निवास वार्ड नं. 05 केदार घाट रोड़ जिला उत्तरकाशी ने वार्ड नं. 05 के अन्तर्गत आंवटित भूखण्ड सिविल लाईन होने के फलस्वरूप भवन न बनाये जाने के कारण भूखण्ड परिवर्तन का अनुरोध किया गया, जबकि अब्दुल वकार ने पुरानी टिहरी की भूमि के बदले आंवटित में भवन निर्माण सहायता प्रदान का अनुरोध किया गया, जिस पर अधीक्षण अभियन्ता पुर्नवास को निर्देशित किया गया कि स्थिति स्पष्ट कर लिखित रूप में आज ही संबंधित को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

🚀 यह भी पढ़ें :  शिक्षक जो अपनी वेतन से कर रहे विद्यालय को सुसज्जित, उत्तराखंड जन मंच ने किया सम्मानित 

धन सिंह नेगी निवासी मोलधार नई टिहरी ने अवगत कराया कि वे पुरानी टिहरी में काफी समय से किरायेदार की हैसियत से निवासरत थे, उन्होंने पात्रता स्वीकृत कर भूमि/प्लाट आवंटित करने का अनुरोध किया गया, जिस पर अधीक्षण अभियन्ता पुर्नवास को दस दिन में स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिये गये हैं।

जनता दरबार कार्यक्रम में पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।