जनता इंटर कॉलेज थौलधार मांजफ में 33 सालों से सेवा दे रहे शिक्षक जगमोहन थलवाल हुए सेवानिवृत्त, विद्यालय परिवार ने दी भावभीनी विदाई

जनता इंटर कॉलेज थौलधार मांजफ में 33 सालों से सेवा दे रहे शिक्षक जगमोहन थलवाल हुए सेवानिवृत्त, विद्यालय परिवार ने दी भावभीनी विदाई
जनता इंटर कॉलेज थौलधार मांजफ में 33 सालों से सेवा दे रहे शिक्षक जगमोहन थलवाल हुए सेवानिवृत्त, विद्यालय परिवार ने दी भावभीनी विदाई
play icon Listen to this article

जनता इंटर कॉलेज थौलधार मांजफ के शिक्षक जगमोहन थलवाल

जनता इंटर कॉलेज थौलधार मांजफ में 33 सालों से सेवा दे रहे शिक्षक जगमोहन थलवाल सेवानिवृत्त हो गए हैं। मंगलवार को विद्यालय परिवार ने उनको भावभीनी विदाई दी।

विदाई के अवसर पर शिक्षक जगमोहन थलवाल ने विद्यालय को एक लाख रुपये दान दिया। साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपने हाथ से मिठाई भी बांटी। वे अंग्रेजी विषय के अच्छे शिक्षक रहे। 2013 से 2016 तक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य भी रहे।

🚀 यह भी पढ़ें :  महाविद्यालय पोखरी क्वीली की प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव को भावभीनी विदाई

इस मौके पर प्रधानाचार्य एसएन जोशी ने कहा कि शिक्षक जगमोहन थलवाल की उत्कृष्ट सेवा रही है, भविष्य में भी उनका सहयोग विद्यालय को मिलेगा, ऐसी हम अपेक्षा करते हैं। इस मौके पर प्रवक्ता कुंवर सिंह रावत, बोलम चंद रमोला, सुरेंद्र सिंह रावत, राजीव पैन्यूली, राजेंद्र खरोला, रोशन सिंह रमोला, नरेश रांगड, वरिष्ठ लिपिक हेमचंद रमोला, कनिष्ठ लिपिक अमर सिंह महर आदि शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।