छात्र संघ चुनाव: किरनदीप अंजवाल ने अध्यक्ष पद के लिए पोखरी महाविद्यालय में किया नामांकन पेश

छात्र संघ चुनाव: किरनदीप अंजवाल ने अध्यक्ष पद के लिए पोखरी महाविद्यालय में किया नामांकन पेश
छात्र संघ चुनाव: किरनदीप अंजवाल ने अध्यक्ष पद के लिए पोखरी महाविद्यालय में किया नामांकन पेश
play icon Listen to this article

छात्र संघ चुनाव: किरनदीप अंजवाल ने अध्यक्ष पद के लिए शहीद बेलमती चौहान पोखरी महाविद्यालय में नामांकन पेश किया।

सरहद का साक्षी, नरेंद्र बिजलवान@पोखरी 

शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल में आज छात्र संघ चुनाव – 2022-23 हेतु महाविद्यालय के बीए तृतीय वर्ष के छात्र किरनदीप अंजवाल ने अध्यक्ष पद के लिए समस्त सत्यापित दस्तावेजों के साथ नामांकन प्रपत्र छात्र संघ चुनाव समिति के समक्ष प्रस्तुत किया, साथ ही बी०ए० द्वितीय वर्ष की छात्राओं कु० काजल और कु० पूजा ने प्रत्याशी के प्रस्तावक व समर्थक के रूप में अपने प्रपत्र छात्र संघ चुनाव समिति के समक्ष प्रस्तुत किये।

🚀 यह भी पढ़ें :  जड़धार गांव के ग्रामीणों ने यूं अनोखे अंदाज में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
🚀 यह भी पढ़ें :  कांग्रेसजन आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहें: दीपचंद सजवाण

महाविद्यालय के चुनाव अधिकारी डॉ० राम भरोसे ने सूचना देते हुए बताया कि नियमानुसार प्रत्याशी के दस्तावेजों की जांच उपरांत कल 21-12-2022 को शाम 4:30 बजे वैध सूचना का प्रकाशन कर दिया जायेगा।

🚀 यह भी पढ़ें :  विश्व पर्यावरण दिवस पर महाविद्यालय पोखरी, क्वीली में भाषण एवं चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here