चम्बा नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस चम्बा ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

चम्बा नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस चम्बा ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
चम्बा नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस चम्बा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन
play icon Listen to this article

चम्बा नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन

चम्बा नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस चम्बा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने चम्बा में नई टिहरी स्थित पार्किंग को बहुमंजिल बनाने, धरासू पार्किंग निर्माण पूरा किए जाने, श्री सुरकंडा और वीसी गबर सिंह स्मृति मेले को पर्यटक मेला घोषित करने, चंबा पेयजल योजना का पुनर्गठन किए जाने, क्रीड़ा स्थल निर्माण एवं वीसी गबरसिंह के नाम पर स्कूल खोले जाने की मांग रखी।

🚀 यह भी पढ़ें :  पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने गांव में घर-घर जाकर जनसमस्याओं को सुना

ज्ञापन देने वालो में टिहरी विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी श्री नरेन्द्र चन्द रमोला, कांग्रेस कमेटी चम्बा के ब्लाक अध्यक्ष साब सिह सजवाण, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सूरज राणा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुमना रमोला, पूर्व अध्यक्ष विक्रम पंवार, पूर्व प्रमुख सोबन सिंह नेगी, शहर कांग्रेस चम्बा के अध्यक्ष शक्ति प्रसाद, शूरवीर पुन्डीर आदि शामिल थे।