चण्डियाल कीर्तिनगर के बहुद्देशीय शिविर में भरे जाएगें स्वरोजगार हेतु आवेदन

111
G-20 सम्मेलन के दृष्टिगत टिहरी जिले में नोडल अधिकारी नामित
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

16 सितम्बर  को रा.इ.का. धदी चण्डियाल, विकास खण्ड कीर्तिनगर में आयोजित होगा बहुद्देशीय शिविर

महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र नरेंद्रनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 सितम्बर 2022 को रा.इ.का. धदी चण्डियाल, विकास खण्ड कीर्तिनगर में जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में जिला उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित केन्द्र / राज्य सरकार की महत्त्वकांक्षी योजनाएं यथा प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार (नैनो) योजनान्तर्गत स्वरोजगार हेतु इच्छुक आवेदकों के ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन वांछित दस्तावेज स्थाई/मूल निवास, आधार कार्ड, फोटो, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं स्वलिखित शपथ पत्र की औपचारिकताएं पूर्ण होने पर भरे जाएगें।

शिविर में आम जनमानस को केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही है, विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही, समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागीय स्टॉल लगाने के निर्देश दिए गये है।

Comment