घुत्तू-गंगी ग्रामीण मोटर मार्ग पर एक डम्फर (ट्रक) के खाई में गिरने से 2 लोग घायल

play icon Listen to this article

घुत्तू-गंगी ग्रामीण मोटर मार्ग पर एक डम्फर (ट्रक) के खाई में गिरा, 2 लोग घायल

घुत्तू-गंगी ग्रामीण मोटर मार्ग पर बीना गांव के समीप एक डम्फर (ट्रक) के सड़क से खाई में गिरने से सवार 2 लोग घायल हुए।

🚀 यह भी पढ़ें :  विद्या भारती के विद्यालय शिक्षा ही नहीं अपितु संस्कारों व संस्कृति के परिचायक हैं: कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल

तहसील/थाना घनसाली क्षेत्र अंतर्गत घुत्तू-गंगी ग्रामीण मोटर मार्ग पर बीना गांव के समीप एक डम्फर (ट्रक) के सड़क से खाई में गिरने से सवार 2 लोग घायल हुए, दोनों को सीएचसी पिलखी लाया गया है।

🚀 यह भी पढ़ें :  प्राथमिक शिक्षक संघ ने सीडीएस विपिन रावत व स्व0श्री कृष्ण सिंह नेगी को दी श्रद्धांजलि
🚀 यह भी पढ़ें :  पावन पर्व फुलदेई संक्रांति पर चंबा में खुले नए व्यावसायिक प्रतिष्ठान

दोनों घायलों में से एक व्यक्ति ब्रॉड डेड है तथा दूसरा घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है, जिसे सामान्य उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा रहा है।