ग्राम पंचायत कोडारना नरेन्द्रनगर में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने चौपाल में किया प्रतिभाग, किया ग्रामवासियों की समस्याओं का निराकरण

ग्राम पंचायत कोडारना नरेन्द्रनगर में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने चौपाल में किया प्रतिभाग, किया ग्रामवासियों की समस्याओं का निराकरण
ग्राम पंचायत कोडारना नरेन्द्रनगर में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने चौपाल में किया प्रतिभाग, किया ग्रामवासियों की समस्याओं का निराकरण
play icon Listen to this article

ग्राम पंचायत कोडारना नरेन्द्रनगर में वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार सुबोध उनियाल द्वारा सुराज दिवस के अवसर पर आयोजित चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। चौपाल में ग्रामवासियों की जन समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

‘‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर 2022‘‘ के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोडारना में आयोजित चौपाल में मा. मंत्री श्री उनियाल ने कहा कि सुराज दिवस के अवसर पर आज प्रदेश के विभिन्न विकासखण्डों के अर्न्तगत अधिकारियों को राजस्व ग्राम आंवटित कर लोक शिकायतों का निवारण और सेवा वितरण में सुधार के लिए शिविर/कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुशासन की शुरूआत घर से होती है, भारतीय लोकतंत्र का मूलमंत्र ग्राम सभा से प्रारम्भ होता है। सबसे निचली इकाई ग्राम सभा है, इसमें बेहत्तर कार्य ही विकास की नींव हैं।

🚀 यह भी पढ़ें :  चंबा में जोश-खरोश के साथ मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

कोडारना आदर्श ग्राम पंचायत घोषित हुई है। कहा कि जनता को जागरूक होकर सरकार की नीतियों, योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। कहा कि अटल जी की कविताओं से प्रेरणा लेकर बाधाओं को पार कर आगे बढ़ते रहें। अपने पूर्वजों की जमीन को न बेचे, बाधाओं से डर कर हिम्मत न हारे, बल्कि उनका सामना कर भावी पीढी को विरासत में अच्छी व्यवस्था दें।

🚀 यह भी पढ़ें :  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि ‘‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर 2022‘‘ के अंतर्गत सुराज दिवस के अवसर पर आज जनपद के 09 विकास खण्डों के अन्तर्गत 59 ग्राम सभाओं में चौपाल लगाकर अधिकारियों द्वारा ग्रामवासियों के विभिन्न मुद्दों/समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया।

🚀 यह भी पढ़ें :  मीजिल्स (खसरा) और रूबेला उन्मूलन हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित

इस मौके पर निदेशक पंचायती राज उत्तराखण्ड शासन बंसीधर तिवारी, सयुंक्त निदेशक पंचायती राज उत्तराखण्ड शासन आर के इन त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर आर.एस. भंडारी, डीपीआरओ एम.एम.खान, ग्राम प्रधान सुनीता भट्ट सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here