गूलर के निकट कार दुर्घटना में एक ही परिवार के दो व्यक्तियों की मौत दो घायल

गूलर के निकट कार दुर्घटना में एक ही परिवार के दो व्यक्तियों की मौत दो घायल
play icon Listen to this article

गूलर के निकट कार दुर्घटना, एक ही परिवार के दो व्यक्तियों की मौत

मुनीकीरेती। गूलर के निकट कार दुर्घटना में एक ही परिवार के दो व्यक्तियों की मौत दो घायल हो गए। थाना क्षेत्रान्तर्गत गूलर से 1 km. आगे पावकीदेवी की तरफ 01 ओमनी कार संख्या UK07BG4377 अनियंत्रित होकर 200 fit गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने के फलस्वरूप उसमें सवार 04 लोगों में से 01 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने इलाज के दौरान एम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को 108 के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया था।

🚀 यह भी पढ़ें :  जिला कांग्रेस की विस्तारित बैठक को प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने किया संबोधित
🚀 यह भी पढ़ें :  मौसम विभाग की चेतावनी, भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना

मृतकों में विकास सिंह पुत्र सूरत सिंह निवासी गूलर दोगी तथा गम्भीर रूप से घायल हो अस्पताल मे मृत अमित चौहान पुत्र सूरत सिंह निवासी गूलर शामिल हैं। घायलों में मीनाक्षी पुत्री धनवीर निवासी गूलर दोगी एवं गिरधारी सिंह पुत्र नानक निवासी गूलर दोगी शामिल हैं। दोनों घायल खतरे से बाहर हैं।

🚀 यह भी पढ़ें :  नैचोली में शतचंडी महायज्ञ समापन पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने लिया मां राजराजेश्वरी का आशीर्वाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here