गांधी शास्त्री जयंती कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का युवाओं को सुनहरा मौका
संसद भवन में गांधी जी और शास्त्री जी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में युवा/युवतियों को प्रतिभाग करने का अवसर
संपूर्ण देश से चयनित 25 युवा करेंगे प्रतिभाग
जिला स्तरीय प्रतियोगिता डिजिटल माध्यम से होगी आयोजित
14 सितंबर 2023, सांय 5:00 बजे तक कर सकते हैं आवेदन
नई टिहरी, सोमवारी लाल सकलानी ‘निशांत’: जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र; टिहरी गढ़वाल (युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार) श्रीअविनाश सिंह के द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार प्राइड (लोकसभा) गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती 02/10/2023 के अवसर पर संसद भवन नई दिल्ली में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा।
युवा प्रतिभाग के लिए जिला स्तरीय डिजिटल माध्यम से भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी। जिले में चयनित विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर और राज्य स्तर पर चयनित विजेता राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर सकेंगे। सम्पूर्ण देश से चयनित विजेता 25 युवक/युवतियों को अवसर मिलेगा।
टिहरी के मूल निवासी, युवा मंडलों के सदस्य अथवा अन्य युवा स्वयंसेवी जिनकी आयु 01/10/2023 को 18 से 29 वर्ष के बीच है, वे जिला नेहरू युवा केंद्र को दिनांक 14 सितंबर सांय 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन स्पष्ट और समयबद्ध होना चाहिए।
प्रतिभाग करने के लिए “लाल लाल बहादुर शास्त्री- उनके जीवन के पाठ और अमृत काल में विरासत” पर 03 मिनट का हिंदी या अंग्रेजी में वीडियो क्लिप भी बना कर प्रेषित करना है। विस्तृत जानकारी नेहरू युवा केंद्र की ईमेल आईडी [email protected] पर या मोबाइल नंबर 6396426341 या 8506996005 पर संपर्क कर पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है। पूर्व में जिन प्रतिभागियों ने प्राइड (लोकसभा) कार्यक्रम में भाग लिया था वे आवेदन करने के पात्र नहीं है।