गणतंत्र दिवस परेड में प्रथम पुरस्कार प्राप्त उत्तराखण्ड की झांकी ‘मानसखण्ड’ को आप देहरादून में यहां देख सकेंगे

गणतंत्र दिवस परेड में प्रथम पुरस्कार प्राप्त उत्तराखण्ड की झांकी ‘मानसखण्ड’ को आप देहरादून में यहां देख सकेंगे
play icon Listen to this article

गणतंत्र दिवस परेड में प्रथम पुरस्कार प्राप्त उत्तराखण्ड की झांकी ‘मानसखण्ड’ को आप देहरादून में यहां देख सकेंगे

सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गढ़ी कैण्ट, देहरादून स्थित संस्कृति विभाग के हिमालयन सांस्कृतिक केन्द्र परिसर में झांकी स्थायी रुप से स्थापित

देहरादून:  दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाली उत्तराखण्ड की झांकी ‘मानसखण्ड’ को सम्पूर्ण उत्तराखण्ड भ्रमण के पश्चात गढ़ी कैण्ट स्थित संस्कृति विभाग के हिमालयन सांस्कृतिक केन्द्र परिसर में स्थायी रुप से स्थापित कर दिया गया है। इस झांकी को प्रदेश की आम जनता के अवलोकनार्थ प्रदेश के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर डेढ़ माह तक पूरे प्रदेश में भ्रमण कराया गया था, जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मुख्यमंत्री आवास से दिनांक 05 अप्रैल, 2023 को किया गया था।

🚀 यह भी पढ़ें :  टेली-लॉ कार्यक्रम ने नई उपलब्धि हासिल की: प्री-लिटिगेशन सलाह से 40 लाख लाभार्थी हुए सशक्त
🚀 यह भी पढ़ें :  NHM (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के अंतर्गत विभिन्न जनपदों में रिक्त 883 पदों को शीघ्र भरा जायेगा: डॉ. धन सिंह रावत

गणतंत्र दिवसमुख्यमंत्री ने इस झांकी को गढ़ी कैण्ट स्थित संस्कृति विभाग के हिमालयन सांस्कृतिक केन्द्र परिसर में संरक्षित रखने के निर्देश दिये थे। इस झांकी के अग्र तथा मध्य भाग में कार्बेट नेशनल पार्क में विचरण करते हुए हिरन, बारहसिंघा, घुरल, मोर तथा उत्तराखण्ड में पाये जाने वाली विभिन्न पक्षियों व झांकी के पृष्ठ भाग में प्रसिद्ध जागेश्वर मन्दिर समूह तथा देवदार के वृक्षों को दिखाया गया था, साथ ही कुमांऊ की प्रसिद्ध लोक कला ‘ऐपण’ का भी झांकी में समावेश किया गया था।

🚀 यह भी पढ़ें :  सरकार के नौ वर्ष: लिया गया हर फैसला, की गई हर कार्रवाई का मार्गदर्शन लोगों के जीवन में सुधार लाने की इच्छा ने किया हैः प्रधानमंत्री

ज्ञातव्य है कि वर्ष 2021 में गणतंत्र दिवस परेड में तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली उत्तराखण्ड की झांकी ‘केदारखण्ड’ को भी इसी परिसर में स्थापित किया गया है। भविष्य में प्रदेश की आम जनता द्वारा इन झांकियों का अवलोकन कभी भी किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here