गजा में उत्तराखंड आंदोलन की शहीद बेलमती चौहान को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, परिजन भी हुए शरीक

गजा में उत्तराखंड आंदोलन की शहीद बेलमती चौहान को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, परिजन भी हुए शरीक
play icon Listen to this article

नरेन्द्रनगर प्रखंड के नगर पंचायत गजा में उत्तराखंड आंदोलन में शहीद स्व. बेलमती चौहान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई, उत्तराखंड आंदोलन के दौरान मसूरी में शहीद बेलमति चौहान के स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें शहीद के परिजन भी देहरादून से गजा आ कर शरीक हुए।

सरहद का साक्षी, डी.पी. उनियाल @गजा

शहीद बेलमति चौहान स्मारक में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती ने कहा कि स्मारक को भव्य बनाया जायेगा, इसके चारों ओर फुलवारी लगाने व मूर्ति को ऊपर उठा कर स्थापित करने के साथ ही चारों ओर से शीशे लगाये जाने हैं, नगर पंचायत गजा के द्वारा रंगाई-पुताई करवाई गई है। शहीद का यह स्मारक हमारी पहचान है।

🚀 यह भी पढ़ें :  यौन उत्पीड़न के खिलाफ देश की महिला पहलवानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के समर्थन में रखा सामूहिक उपवास

शहीद बेलमति चौहान के पुत्र रणजीत सिंह चौहान ने कहा कि जिन शहीदों ने अपने प्राणों का बलिदान इस राज्य बनाने में दिया है उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा, हमें गर्व है कि हमारी मां ने भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्राणों की आहुति दी है, उत्तराखंड आंदोलनकारी कुंवर सिंह चौहान ने कहा कि स्वत: स्फूर्त राज्य बनाने के आंदोलन में बच्चे, बूढ़े और जवान महिलाओं, पुरुषों तथा कर्मचारियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है, सभी के संघर्षों का परिणाम पृथक राज्य है  जिन लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है उनको भुलाया नहीं जा सकता है। उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा।

🚀 यह भी पढ़ें :  कलश यात्रा के साथ गजा में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का श्रीगणेश

व्यापार सभा गजा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान ने कहा कि हमें गर्व है कि गजा के निकटवर्ती गांव खलुण दुवाकोटी की स्व. बेलमति चौहान ने भी प्राणो की आहुति दी है और राज्य के इतिहास में अमर हुई हैं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आंदोलन में शहीद हुए सभी शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया, श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह खाती, प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल, जोत सिंह चौहान, शहीद की बहू श्रीमति सबिता चौहान, सुरजीत सिंह रावत प्रधान भाली, व्यापार सभा गजा के संरक्षक मान सिंह चौहान सहित यशपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह राणा, विजेन्द्र सिंह खाती, सुरेन्द्र सिंह, राजेश गैरोला, आशीष चौहान, जयप्रकाश कोठियाल, रघुबीर सिंह खाती, श्रीमति प्रियंका चौहान, उम्मेद सिंह पयाल,सुनील चौहान, जगबीर सिंह सहित दर्जनों पुरुषों महिलाओं ने पुष्प अर्पित किए।

🚀 यह भी पढ़ें :  जड़धार गांव के ग्रामीणों ने यूं अनोखे अंदाज में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here