गजा में उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद बेलमति चौहान को दी गई श्रद्धांजलि और आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित

295
गजा में उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद बेलमति चौहान को दी गई श्रद्धांजलि और आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित
गजा में उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद बेलमति चौहान को दी गई श्रद्धांजलि और आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

गजा में उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद बेलमति चौहान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित किया गया।

सरहद का साक्षी, डी.पी. उनियाल @गजा 

नरेन्द्र नगर प्रखंड के गजा में उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद स्व.बेलमति चौहान को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर उनके स्मारक में माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करने के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गजा चौराहे पर स्थित शहीद बेलमति चौहान स्मारक में आन्दोलन कारियों, तहसील गजा के कर्मियों, व्यापार सभा सदस्यों, सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों ने मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तहसील गजा परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में उत्तराखंड आंदोलनकारी कुंवर सिंह चौहान, विजय सिंह राणा को तहसीलदार गजा श्रीमती रेनू सैनी ने शाल भेंट व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। गजा तहसील में आंदोलनकारियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया था।

इस अवसर पर तहसीलदार गजा श्रीमती रेनू सैनी ने कहा कि स्थापना दिवस पर इस राज्य प्राप्ति के लिए शहीद हुए आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि देने के साथ उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा, आंदोलन कारी कुंवर सिंह चौहान ने कहा कि अलग राज्य बनाने के लिए उत्तराखंड के हर महिला, पुरुष का योगदान रहा है, शहीदों की शहादत हमेशा याद की जाती रहेगी।

विजय सिंह राणा ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हम उन दिनों को याद करते हैं जब ” कोदा झंगोरा खायेंगे उत्तराखंड राज्य बनायेंगे ” नारे लगाए गए हैं इस अवसर पर तहसीलदार गजा श्रीमती रेनू सैनी, राजस्व निरीक्षक चाका भजन सिंह कैंतुरा, व्यापार सभा गजा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान, सुरेश डोगरा, मान सिंह चौहान, यशपाल सिंह चौहान, प्रबीन जेठूडी, रमेश नौटियाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे, दूसरी ओर भाजपा गजा मंडल ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित की।

बैठक में गजा मंडल अध्यक्ष अरविंद उनियाल, महामंत्री रतन सिंह रावत, वरिष्ठ नेता गजेन्द्र सिंह खाती ने कहा कि युवा उत्तराखंड विकास की ओर कदम बढ़ाता उत्तराखंड ही हमारा संकल्प होना चाहिए। बैठक को बचन सिंह खडवाल, भगवती प्रसाद कोठारी ने भी सम्बोधित किया।

Comment