गजा-खाड़ी मार्ग पर कार सड़क से नीचे खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौके पर मृत्यु

गजा-खाड़ी मार्ग पर कार सड़क से नीचे खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त
play icon Listen to this article

गजा-खाड़ी मार्ग पर कार सड़क से नीचे खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त

गजा तहसील अंतर्गत गजा-खाड़ी मार्ग पर गजा से 2 किमी खाड़ी की ओर बंगुपानी के पास वैगनार कार HR 29AE 9491 सड़क से नीचे खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। कार में 1 पुरुष, 1 महिला हैं। जिन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है, कार 400 से 500 मीटर नीचे गिरी है।

🚀 यह भी पढ़ें :  चाइना एशियाई खेलों के लिए टिहरी के संजीव पौरी जज नामित

गजा-खाड़ी मार्ग पर कार सड़क से नीचे खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौके पर मृत्युतहसीलदार गजा, 108 चम्बा, एम्बुलेंस खाड़ी, पुलिस फोर्स चौकी गजा, एसडीआरएफ ढालवाला घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। रेस्क्यू किया जा रहा है, दोनों की मौके पर मृत्यु. मृतक-प्रीतम सिंह उर्फ पृथा पुत्र मोर सिंह, उम्र 52 वर्ष, भरोसी देवी पत्नी प्रीतम सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी-भलियालपानी, गजा, टिहरी गढ़वाल। दोनों शवों को रिकवर किया गया है।

🚀 यह भी पढ़ें :  जिला कांग्रेस की विस्तारित बैठक को प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने किया संबोधित
🚀 यह भी पढ़ें :  मौसम विभाग की चेतावनी, भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना

घटना का पता चलते ही तहसीलदार गजा रेनु सैनी, राजस्व उप निरीक्षक रमेश नौटियाल, पुलिस चौकी प्रभारी गजा नवीन नौटियाल व एसडीआरएफ की टीम बचाव व राहत कार्य में जुटे। बताया जा रहा है मृतक प्रीतम सिंह चौहान आज घर से दिल्ली जा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here