कोटेश्वर बांध परियोजना ने जंगली जानवरों से सुरक्षा की दृष्टि से लगाई सोलर लाइटें

कोटेश्वर बांध परियोजना ने जंगली जानवरों से सुरक्षा की दृष्टि से लगाई सोलर लाइटें
play icon Listen to this article

कोटेश्वर बांध परियोजना ने जंगली जानवरों से सुरक्षा की दृष्टि से लगाई सोलर लाइटें

गजा से डी.पी.उनियाल: कोटेश्वर बांध परियोजना के अधिकारियों ने सेवा मद से क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आवागमन के सार्वजनिक चौराहों एवं मंदिरों में जंगली जानवरों से सुरक्षा की दृष्टि से हाई पावर सुपर सोलर लाइटें लगाई हैं।

🚀 यह भी पढ़ें :  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित

भारतीय जनता पार्टी टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व स्थानीय निवासी चतर सिंह ने बताया कि टीएचडीसी कोटेश्वर परियोजना के अधिशासी निदेशक एल.पी. जोशी, महाप्रबंधक परियोजना अनिरुद्ध विश्नोई तथा अपर महाप्रबंधक हर्ष कुमार जिंदल के द्वारा सोलर लाइट ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर लगाने के लिए स्वीकृति की गई ताकि जंगली जानवरों से सुरक्षा रहे।

🚀 यह भी पढ़ें :  27वें महावीर अवार्डस हेतु यहां भेजें अपने आवेदन

उन्होंने बताया कि हाई पावर सोलर लाइट लगाने में परियोजना के जन सम्पर्क अधिकारी बचन सिंह भंडारी व सूरज मोहन सेमवाल उपस्थित रहे हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता चतर सिंह ने बताया कि सोलर लाइट लगाते समय ग्राम पंचायत प्रधानों का सहयोग रहा है।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड को वृहद स्तर पर देखने के लिए बमणगांव, सौंटियालगांव, पोखरी, दंदेली बूथों पर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

🚀 यह भी पढ़ें :  कलश यात्रा के साथ गजा में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का श्रीगणेश

कार्यक्रम में प्रधान दिनेश विजल्वाण,विनोद चौहान, विनोद विजल्वाण, सदस्य क्षेत्र पंचायत श्रीमती विनीता, सामाजिक कार्यकर्ता जोत सिंह असवाल, मुकेश थपलियाल, साहब सिंह, गबर सिंह, तोता सिंह, श्रीमती चंद्रिका विजल्वाण, श्रीमती सुबदेई सहित अन्य लोग शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here