कोटगा और देवरी में 06 माह के निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र शुरू
नई टिहरीः जिले के कोटगा में और चम्बा विकास खण्ड के देवरी में 06 माह के निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र सेवा टीएचडीसी के वित्तीय मार्गदर्शन में आरम्भ किए गए हैं।
हितायु लोक कल्याण समिति नागनी एवं टिहरी बांध प्रभावित विकास समिति प्रतापनगर के तत्वावधान में क्रमशः प्रतापनगर विकास खंड के कोटगा में और चम्बा विकास खण्ड के देवरी में 06 माह के निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र विधिवत प्रारंभ कर दिये गये है।
कार्यक्रम समन्वयक अनीता पैन्यूली ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण केन्द्र ग्रामीण महिलाओं और युवतियों के लिए बहुत लाभदायक होते हैं एक तो उन्हें प्रशिक्षण का कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। दूसरा सहायक सामग्री निःशुल्क मिलती ह,ै तीसरा और प्रमुख लाभ उनको मिलता है उन्हें उन्ही के घर पर प्रशिक्षण मिल जाता है।
इस अवसर पर दिवाकर पैन्यूली, सैन सिंह पंवार, संगीता तिवारी, मनीषा पंवार, प्रधान श्रीमती रिनिता सुयाल, प्रधान श्रीमती कुसुम सेमवाल, सविता देवी, सरिता, दीपा देवी, प्रियंका, उषा देवी आदि उपस्थित थे, सभी आगंतुकों और प्रशिक्षणार्थियों ने सेवा टीएचडीसी और समिति का आभार व्यक्त किया।