किरनदीप अंजवाल के महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) छात्र संघ अध्यक्ष चुने जाने की संभावना

किरनदीप अंजवाल के महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) छात्र संघ अध्यक्ष चुने जाने की संभावना
किरनदीप अंजवाल के महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) छात्र संघ अध्यक्ष चुने जाने की संभावना
play icon Listen to this article

किरनदीप अंजवाल के महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) छात्र संघ अध्यक्ष चुने जाने की संभावना है, क्योंकि महाविद्यालय में मात्र अध्यक्ष पद हेतु केवल किरनदीप का ही नामांकन हुआ है।

सरहद का साक्षी, नरेंद्र बिजलवाण, पोखरी

शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल में कल छात्र संघ चुनाव – 2022-23 हेतु महाविद्यालय के बीए तृतीय वर्ष के छात्र किरनदीप अंजवाल ने अध्यक्ष पद के लिए समस्त सत्यापित दस्तावेजों के साथ नामांकन प्रपत्र छात्र संघ चुनाव समिति के समक्ष प्रस्तुत किये थे।

🚀 यह भी पढ़ें :  चंबा में जोश-खरोश के साथ मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

महाविद्यालय के चुनाव अधिकारी डॉ० राम भरोसे ने सूचना देते हुए बताया कि नियमानुसार प्रत्याशी के दस्तावेजों की जांच की गयी तथा छात्र संघ समिति द्वारा अध्यक्ष पद हेतु मात्र एक प्रत्याशी छात्र किरनदीप अंजवाल पुत्र श्री संजय कुमार को उसके दस्तावेजों की जांचोपरान्त सही पाया गया।

🚀 यह भी पढ़ें :  मीजिल्स (खसरा) और रूबेला उन्मूलन हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित

छात्र संघ समिति ने इसकी सूचना महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशि बाला वर्मा को दी। इसके बाद प्राचार्य और छात्र संघ समिति के सभी सदस्यों डॉ. सरिता देवी और डॉ. मुकेश सेमवाल ने किरनदीप अंजवाल को शुभकामनायें प्रेषित की, चूँकि महाविद्यालय में मात्र अध्यक्ष पद हेतु नामांकन हुआ, अत: किरनदीप अंजवाल बीए तृतीय वर्ष को निर्विरोध रूप से अध्यक्ष पद हेतु चुने जाने की प्रबल सम्भावना है।

🚀 यह भी पढ़ें :  सॉफ्टबॉल खेल के बालक एवं बालिकाओं ने उत्तराखंड राज्य की टीम से राष्ट्रीय स्तर की सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में जीते दो स्वर्ण पदक 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here