कलश यात्रा के साथ रानीचौरी में श्रीमद्भागवत कथा महापुराण का श्रीगणेश

392
कलश यात्रा के साथ रानीचौरी में श्रीमद्भागवत कथा महापुराण का श्रीगणेश
play icon Listen to this article

कलश यात्रा के साथ रानीचौरी में श्रीमद्भागवत कथा महापुराण का श्रीगणेश

रानीचौरी,  डीपी उनियाल: चम्बा प्रखंड के रानीचौरी में कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा महापुराण का शुभारम्भ हो गया है।

डा.विजय प्रकाश बहुगुणा, संजय बहुगुणा, सुनील बहुगुणा ने अपनी मां श्रीमती शकुंतला देवी की प्रेरणा से अपने पित्रों के उद्घारार्थ अपने निवास रानीचौरी में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महापुराण का आयोजन किया है, इस महापुराण में व्यास पीठ से आचार्य द्वारिका प्रसाद बहुगुणा तथा उनके सहयोगी आचार्य दिनेश काला, प्रवीन उनियाल, सौरभ बहुगुणा, आलोक भट्ट, मनोज उनियाल पूजा अर्चना के साथ ही कथा का रसपान करायेंगे।

विदित हो कि डा विजय बहुगुणा श्रीमती सरिता बहुगुणा, संजय बहुगुणा श्रीमती सुषमा बहुगुणा, सुनील बहुगुणा श्रीमती दिव्या बहुगुणा ने भागवत कथा श्रवण का आयोजन पूज्य स्व.सोहनलाल बहुगुणा के वार्षिक श्राद्ध के समय रखा है। परिजनों, ग्रामवासियों ने कलश यात्रा निकाली तथा शुभारंभ व्यास पीठ पर आसीन आचार्य द्वारिका प्रसाद बहुगुणा के कर कमलों से हुआ। 13 सितंबर को श्रीमद्भागवत कथा महापुराण का समापन हवनयज्ञ, आशीर्वाद तथा पितृभोज से होगा।

शुभारंभ अवसर पर प्रधान सुधीर बहुगुणा, डा.राकेश उनियाल, पीएल उनियाल, रोशन लाल उनियाल, राजेश बहुगुणा, विकास बहुगुणा, नरेश बहुगुणा, राकेश, प्रकाश, विनोद, टीकाराम, अनंतनारायण, प्रवीण, राकेश बहुगुणा, दिनेश, मुकेश प्रवीन शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here