करियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में हिम ज्योति वोकेशनल इंस्टिट्यूट ने महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में किया संगोष्ठी का आयोजन

करियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में हिम ज्योति वोकेशनल इंस्टिट्यूट ने महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में किया संगोष्ठी का आयोजन
करियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में हिम ज्योति वोकेशनल इंस्टिट्यूट ने महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में किया संगोष्ठी का आयोजन
play icon Listen to this article

करियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में हिम ज्योति वोकेशनल इंस्टिट्यूट ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया। इसमें महाविद्यालय प्राचार्य एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्राचार्य हिमज्योति वोकेशनल इंस्टिट्यूट श्रीमती रीतिका चौहान ने  पीपीटी के माध्यम से छात्र छात्राओं को अपनी संस्था के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

🚀 यह भी पढ़ें :  महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में उत्साह पूर्वक मनाया गया पर्यावरण दिवस 

प्राचार्य रितिका चौहान ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा बालिकाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए विभिन्न तकनीकी कोर्सेज का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है एवं उनके लिए निशुल्क हॉस्टल सुविधा भी उपलब्ध है। संस्था द्वारा बालिकाओं के लिए मुख्य रुप से ब्यूटी एंड वैलनेस, स्विंग एंड फैशन, मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट, एवं कंप्यूटर अकाउंटिंग विद टैली के कोर्सेज चलाए जा रहे हैं।

🚀 यह भी पढ़ें :  महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में उत्साह पूर्वक मनाया गया पर्यावरण दिवस 

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी द्वारा छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा गया कि वर्तमान समय में महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त होना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम संचालन करियर काउंसलिंग के संयोजक डॉक्टर वीके शर्मा द्वारा किया गया।

🚀 यह भी पढ़ें :  महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में उत्साह पूर्वक मनाया गया पर्यावरण दिवस 

इस अवसर पर करियर काउंसलिंग के सदस्य डॉक्टर ममता भट्ट, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अंजना फरस्वान, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ सुधीर पेटवाल, डॉ दीप्ति राणा एवं डॉ रुचिका कटियार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here