ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग की क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का समापन

ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग की क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का समापन
ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग की क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का समापन
play icon Listen to this article

ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आज समापन हो गया है।

प्रतियोगिताओं का प्रारंभ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ0 अर्चना धपवाल द्वारा रिबन काटकर किया गया। महाविद्यालय की वार्षिक प्रतियोगिताओं में पहले दिन दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक, तथा भाला फेंक इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनके परिणाम निम्नवत् रहे। गोला फेंक पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान अरविन्द सिंह बी० ए० तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान सुधांशु सजवाण बी० ए० प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान गौरव सिंह बी० ए० द्वितीय वर्ष में प्राप्त किया। गोला फेंक महिला वर्ग प्रथम स्थान कुo प्रीति बी० ए० प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान कु॰ शिवानी सजवाण बी० ए० तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान कु० शीला बी० ए०सी० प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया।

भाला फेंक पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान शेखर रावत बी० ए० द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान अरविन्द सिंह बी० ए० तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान संदीप खवाश बी० ए० द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। भाला फेंक महिला वर्ग में प्रथम स्थान कु॰ आंचल बी० ए० प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान कु॰ शीला बी० ए०सी० प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान कु॰ अनीषा बी० ए० द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया चक्का फेंक पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान अरविन्द सिंह बी॰ ए॰ तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान शेखर रावत बी० ए० द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान ऋषभ एम०ए० प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। चक्का फेंक महिला वर्ग में प्रथम स्थान कु॰ अनीषा बी० ए० द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान कु॰ शिवानी सजवाण बी० ए० तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान कुछ प्रीति बी० ए० प्रथन वर्ष ने प्राप्त किया। 100 मी0 दौड़ पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान ऋषम एम॰ए॰ प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान सौरम सिंह कैन्तुरा बी० ए० तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान प्रियाशु प्रभात बी० ए० द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। 100 मी० दौड़ महिला वर्ग में प्रथम स्थान कुछ शीला बी० एस० प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान कुछ आंचल बी० एवं प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान कु॰ हीना बी० ए० प्रथम वर्ष में प्राप्त किया।

🚀 यह भी पढ़ें :  मेधावी छात्र-छात्राओं व उनके अभिाभवको से जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने की मुलाकात, भविष्य की शुभकामनाओं के साथ दिए आवश्यक टिप्स

200 मी० दौड़ पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान सौरभ सिंह केन्तुरा बी० ए० तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान तेजपाल बी० ए० प्रथम वर्ष तथा तृतीय ऋषभ एम०ए० प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। 200 मी० दौड़ महिला वर्ग में प्रथम स्थान कु॰ शीला बी० ए०सी० प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान कु० आचल बी० ए० प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान कु॰ अनीषा बी० ए० द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। 400 मी० दौड़ पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्रियांशु प्रभात बी० ए० द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान सौरभ सिंह कैन्तुरा बी० ए० तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान अनूप भट्ट एम० ए० प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। 400 मी0 दौड़ महिला वर्ग में प्रथम स्थान कुछ शीला बी० ए०सी० प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान कुछ अनीषा बी० ए० द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान वंदना बी० ए० प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। 800 मी० दौड पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान गौरव सिंह बी० ए०सी० द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान अनूप भट्ट एम० ए० प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान आर्यनदीप बी० ए० प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। 800 मी० दौड़ महिला वर्ग में प्रथम स्थान कु॰ अनीषा बी० ए० द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान कु॰ सरला बी० ए० प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान कु॰ प्रीति बी० ए० प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया।

🚀 यह भी पढ़ें :  यौन उत्पीड़न के खिलाफ देश की महिला पहलवानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के समर्थन में रखा सामूहिक उपवास
🚀 यह भी पढ़ें :  मीजिल्स (खसरा) और रूबेला उन्मूलन हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित

क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन बैडमिंटन, शतरंज, ऊंची कूद तथा लंबी कूद इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। जिनमें बॉलीवाल विजेता टीम में अरविन्द सिंह, प्रिय भरत, प्रिय प्रभात, शेखर रावत, आशिष बिष्ट तथा गौरव सिंह रहे। ऊंची कूद प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान सौरभ सिंह कैन्तुरा तथा शेखर रावत ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। ऊँची कूद प्रतियोगिता महिला वर्ग में प्रथम स्थान ज्योति द्वितीय स्थान प्रमिला तथा तृतीय स्थान आँचल ने प्राप्त किया। लम्बी कूद पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान शेखर रावत, द्वितीय स्थान सौरभ सिंह कैन्तुरा तथा तृतीय स्थान अरबिन्द सिंह ने प्राप्त किया।

लम्बी कूद प्रतियोगिता महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्रमिला द्वितीय स्थान नीतू तथा तृतीय स्थान शीला ने प्राप्त किया। बैटमिंटन प्रतियोगिता शेखर ने प्रथम तथा तेजपाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चैस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तेजपाल बी॰ए॰ प्रथम वर्ष तथा द्वितीय स्थान गौरव सिंह बी० एस०सी० द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here