एनएच-94 पर आपदा प्रभावित क्षेत्र का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया स्थलीय निरीक्षण

263
एनएच-94 पर आपदा प्रभावित क्षेत्र का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया स्थलीय निरीक्षण
play icon Listen to this article

एनएच-94 पर आपदा प्रभावित क्षेत्र का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया स्थलीय निरीक्षण

नई टिहरी: एनएच-94 पर आपदा प्रभावित क्षेत्र बगड़धार, चाचा भतीजा होटल के समीप, कुमारखेड़ा का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को स्थलीय निरीक्षण किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को एनएच-94 पर भूस्खलन वाले स्थानों से से शीघ्र मलवा हटाने एवं सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी द्वारा नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत भूधंसाव वाले क्षेत्र कुमारखेडा वार्ड नम्बर 01 का निरीक्षण तथा दरारों को लेकर भूवैज्ञानिक रिपोर्ट का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने तहसीलदार से दरार वाले चिन्हित घरों की जानकारी लेते हुए राजस्व एवं माइनिंग टीम को पहले की रिपोर्ट का अध्यन कर आज ही सर्वे करने के निर्देश दिए गए। साथ ही दरारों को लेकर माह में चार बार वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी करने, रोड़ पर दरारों को लेकर मेजरमेंट कर डॉक्यूमेंटेशन करने करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने एसडीएम नरेंद्रनगर को निर्देश दिए कि लोगों को कोई दिक्कत न हो, कोई सुरक्षात्मक कार्य किया जाना है, या कोई संवेदनशील घर के लोगों को शिफ्ट किया जाना है, कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर एसडीएम देवेंद्र नेगी, अधिशासी अभियंता लोनिवि तहसीलदार ए.पी. उनियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here