एंटी ड्रग सेल के अंतर्गत महाविद्यालय से रिखणीखाल बाजार तक निकाली रैली

एंटी ड्रग सेल के अंतर्गत महाविद्यालय से रिखणीखाल बाजार तक निकाली रैली
play icon Listen to this article

एंटी ड्रग सेल के अंतर्गत महाविद्यालय से रिखणीखाल बाजार तक निकाली रैली

पौड़ी से विक्रम सिंह रावत: भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल में एंटी ड्रग सेल के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज उप्रेती के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय प्रांगण से स्थानीय बाजार रिखणीखाल तक रैली निकाली गई।

🚀 यह भी पढ़ें :  बड़ी खबर: बाघ ने 35 बकरियों को बनाया निवाला, गरीब को आजीविका का संकट

इस अवसर पर बाजार के स्थानीय नागरिक एवं व्यापार संघ के पदाधिकारी एवं अभिभावक शिक्षक संघ के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए। नशे के कारण पारिवारिक विघटन एवं सामाजिक विघटन की समस्या उत्पन्न होती है।

इस हेतु क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से यह भी आग्रह किया गया कि मादक पदार्थों के विक्रय व सेवन से रोकथाम हेतु हर संभव कदम उठाए जाएं यदि कोई व्यक्ति अनैतिक तरीके से मादक पदार्थों का व्यापार कर रहा हो तो उस व्यक्ति को कानूनी प्रक्रियाओं के द्वारा रोकथाम के उपाय किए जाने की आवश्यकता है नशे से पीड़ित लोगों को चिकित्सीय परामर्श दिला कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करें।

🚀 यह भी पढ़ें :  थलीसैंण में आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं एंटी ड्रग्स सेल के तत्वाधान में “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
🚀 यह भी पढ़ें :  विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर महाविद्यालय रिखणीखाल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम के इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ-साथ छात्र संघ के पदाधिकारी नीरज सिंह अध्यक्ष, मानसी नेगी सचिव, मोनिका रावत कोषाध्यक्ष, एवं व्यापार संघ के सचिव श्री विपिन चौहान तथा अभिभावक शिक्षक संघ के पदाधिकारी श्री सुधीर भारद्वाज उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here