उपली रमोली दीन गांव में दो दर्जन बकरियों को बाघ ने बनाया निवाला

उपली रमोली दीन गांव में दो दर्जन बकरियों को बाघ ने निवाला
play icon Listen to this article

उपली रमोली दीन गांव में दो दर्जन बकरियों को बाघ ने बनाया निवाला

प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र की पट्टी उपली रमोली दीन गांव में मूसा सिंह कैंतूरा पुत्र श्री धाम सिंह कैंतूरा की दो दर्जन बकरियों को बाघ ने निवाला बना दिया।

🚀 यह भी पढ़ें :  चंबा में जोश-खरोश के साथ मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

प्राप्त जानकारी के अनुसार दीन गांव निवासी मौसा सिंह रोज की भांति दिनांक 24 मई 2023 को गांव के नजदीक जंगलों में बकरी चराने गया था।

तेज बारिश होने के कारण कुछ बकरियां झुंड से अलग हो गई और आंधी तूफान आने की वजह से बकरियां दो भागों में हो गई जिस कारण वहां नजदीकी बाघ घात लगाए बैठे थे। बहुत ज्यादा बारिश होने के कारण मूसा सिंह कुछ बकरियों को लेकर घर आ गए पता चला दो दर्जन से बकरियां लापता है, अगले दिन जाने पर पता चला की बकरियां सारी भागने खत्म कर दी।

🚀 यह भी पढ़ें :  मौसम विभाग की चेतावनी, भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना
🚀 यह भी पढ़ें :  कलश यात्रा के साथ गजा में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का श्रीगणेश

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने उप जिलाधिकारी और वन विभाग को को भेजे पत्र में उचित मुआवजा देने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here