उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद टिहरी
27 फरवरी 2023 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन स्थगित
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद टिहरी जिला कार्यकारिणी के अथक प्रयासों से काउंसिलिंग करवाकर पारदर्शिता से प्राथमिक सहायकों, प्रधानाध्यापकों एवं जूनियर सहायकों की पदोन्नति की सूची जारी हो चुकी हैं।
🚀 यह भी पढ़ें : महाविद्यालय पोखरी क्वीली में उत्तराखंड आन्दोलन की शहीद बेलमती चौहान को दी श्रद्धांजलि
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नेगी, जिला मंत्री प्रीतम सिंह बर्त्वाल ने सभी पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन ने विभाग को जो अल्टीमेटम दिया था कि 25 फरवरी 2023 तक पदोन्नति सूची जारी नही होती हैं तो 27 फरवरी 2023 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सभी ब्लॉक कार्यकारिणी एवम जिला कार्यकारिणी द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।अतः उक्त धरना प्रदर्शन स्वतः ही निरस्त हो गया हैं।