आवारा गोवंश के संरक्षणार्थ पशुपालन मंत्री को सौंपा ज्ञापन, गोसदन निर्माण का मिला आश्वासन
चम्बाः आवारा गोवंश के संरक्षणार्थ भाजपा चम्बा ग्रामीण मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल सुशील कुमार बहुगुणा के नेतृत्व में सूबे के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा से मिला।
प्रतिनिधि मंडल ने पशुपालन मंत्री को बताया कि टिहरी जिले के विभिन्न कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा गोवंश की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिस कारण यह आवारा गोवंश जिले के किसानों की खड़ी फसलों व चारागाहों को चौपट कर रहा है और कास्तकारों को मजबूरन खेती से बिमुख होना पड़ रहा है।
पशुपालन मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सूबे के प्रत्येक जनपदों में जिलाधिकारी के माध्यम से न्याय पंचायत स्तर पर गोसदनों की स्थापना करवायी जा रही है, ताकि आवारा एवं परित्यक्त गोवंश का संरक्षण हो सके।