आर्ट ऑफ लिविंग ने 8 से 17 वर्ष के बच्चों के लिए किया दो दिवसीय प्रज्ञा योगा प्रोग्राम का आयोजन 

आर्ट ऑफ लिविंग
play icon Listen to this article

आर्ट ऑफ लिविंग” द्वारा बच्चों के लिए दो दिवसीय प्रज्ञा योगा प्रोग्राम

पौड़ी से विक्रम सिंह रावत: आर्ट ऑफ लिविंग” द्वारा पौड़ी के ऑडिटोरियम स्केटिंग हॉल में दो दिवसीय प्रज्ञा योगा प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जो कि 8 से 17 वर्ष के बच्चों के लिए था।

यह एक ऐसी विद्या है जिससे बच्चों की बुद्धि तीक्ष्ण होती है, उनमें विभिन्न प्रकार की प्रतिभाओं का विकास होता है, सही और गलत में भेद करने की क्षमता बढ़ती है और आगे चलकर अपने सही कैरियर का चुनाव करने में मदद मिलती है।

🚀 यह भी पढ़ें :  राजकीय महाविद्यालय पाबौ में पर्यावरण दिवस पर संगोष्टी आयोजित 

इसमें बच्चों ने अद्भुत तकनीक सीखी जिसमें बच्चों ने अपनी आंखें बंद करके अलग-अलग पेंटिंग की, रीडिंग करी, रंग पहचाने व खेल खेलें। इससे इन बच्चों की स्मरण शक्ति का विकास होगा और इनको पढ़ाई में मदद मिलेगी ऐसा मुख्य प्रशिक्षक शलभ अग्रवाल जी के द्वारा बताया गया।

🚀 यह भी पढ़ें :  रिखणीखाल, पौड़ी में "मोटिवेशन लेक्चर" तथा भारतीय सेना में उपलब्ध रोजगार के विभिन्न अवसरों पर कार्यक्रम आयोजित 

सहायक प्रशिक्षक के रूप में सुदर्शन बिष्ट और मंजू धौण्डियाल, आर्ट ऑफ लिविंग वॉलिंटियर्स भगेश्वरी रावत, बबीता पंत, ऋतु मियां,आकाश, कृपा, उदित व वासुदेव ने सहयोग किया।

🚀 यह भी पढ़ें :  थलीसैंण में आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं एंटी ड्रग्स सेल के तत्वाधान में “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

इसमें प्रतिभाग करने वाले बच्चों विप्लवी, आरुषि, वैभवी, वरदान, अग्रिम, अक्षज, अक्षिता, भूमि, शिवांश, ईशांत, दिव्यांश, यशस्वी, प्रभाष, विभाष, कृपा, प्रांजल, कीर्तिका आदि में बहुत उत्साह और खुशी स्पष्ट रूप से दिख रही थी।

संयोजक सुनील पंत का कहना है कि जल्द ही अगला सत्र शुरू होगा और वयस्कों के लिए भी शिविर आयोजित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here