आजादी के 76 वर्ष बाद भी सड़क से वंचित है सिलोडा और धंगड़ गाँव: राकेश राणा

196
आजादी के 76 वर्ष बाद भी सड़क से वंचित है सिलोडा और धंगड़ गाँव: राकेश राणा
play icon Listen to this article

आजादी के 76 वर्ष बाद भी सड़क से वंचित है सिलोडा और धंगड़ गाँव: राकेश राणा

लम्बगांव: आजादी के जहां देश और दुनिया चांद पर पहुंच गए, समाज 21वीं सदी का दम भर रहा है। वहीं दूसरी तरफ प्रतापनगर विकासखंड के सुदूरवर्ती गांव सिलोडा, चाका, धंगड़ गांव, बेजाभागी, किमखेत के लोग आज भी सड़क देखने के लिए मोहताज है।

ग्रामीणों की तकलीफ वहां ज्यादा बढ़ जाती है जब गांव में किसी महिला के प्रसव के दौरान उसे चिकित्सालय पहुंचना पड़ता है साथ ही सुख और दुख की घटना में ड़डी और कंडी का सहारा लेकर सड़क मार्ग तक 12-12 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा के द्वारा जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित को दिए गए ज्ञापन में खम्बाखाल सिलोडा मोटर मार्ग, के किलोमीटर 4 की वन भूमि की स्वीकृति देने के साथ चाका सिलोड मोटर मार्ग निर्माण और ओनाल गांव से राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज तोली सेंण मुखेम के रुके हुए कार्य को तत्काल प्रारंभ करने के साथ-साथ उस मार्ग को धनगढ़ गांव तक जोड़ने व रेका से आगे बेजाभागी, किमखेत के लिए एवं पूर्व में मुख्यमंत्री जी की घोषणानुसार सदड गाँव से रेका को जड़ने के लिए सड़क स्वीकृत करने एवं कंडियाल गांव से माँ दिन्याली देवी सिद्ध पीठ निर्माणाधीन मोटर मार्ग को की सीर्घ पूरा करने की मांग की है।

जिलाधिकारी द्वारा त्रिपक्षीय वार्ता में प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग बौराड़ी के अधिशासी अभियंता योगेश कुमार को इन सभी मार्गो के संबंध में तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here