आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नई टिहरी में आयोजित होंगे कार्यक्रम
मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार
play icon Listen to this article

आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आज दिनांक 19 से 25 दिसम्बर 2022 तक ‘‘सुशासन सप्ताह‘‘ आयोजित किया जा रहा है, जिसका विषय ‘‘प्रशासन गांव की ओर 2022‘‘ है तथा इसके तहत लोक शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार के लिए तहसील मुख्यालय/पंचायत समितियों आदि में विशेष शिविर/कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

🚀 यह भी पढ़ें :  चंबा में जोश-खरोश के साथ मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

शासन से प्राप्त निर्देशों एवं जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार ने जनपद के समस्त जिला/परगना/तसहील एवं विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत माह दिसम्बर 2022 हेतु आपको आवंटित राजस्व ग्रामों का भ्रमण दिनांक 19 से 25 दिसम्बर 2022 तक करते हुए प्रतिदिन की मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, टिहरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

🚀 यह भी पढ़ें :  मौसम विभाग की चेतावनी, भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here