आगामी शीतऋतु/शीतलहरी/बर्फवारी के दृष्टिगत् आवश्यक तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक

187
आगामी शीतऋतु/शीतलहरी/बर्फवारी के दृष्टिगत् आवश्यक तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक
आगामी शीतऋतु/शीतलहरी/बर्फवारी के दृष्टिगत् आवश्यक तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

कोई भी व्यक्ति खुले में न रहे, लोगों के जीवन को बचाना प्राथमिकता

आवारा पशुओं के अस्थाई शेल्टर हेतु टिहरी में 06 स्थान चिन्ह्ति

आगामी शीतऋतु/शीतलहरी/बर्फवारी के दृष्टिगत् आवश्यक व्यवस्थायें/तैयारियों को लेकर आज जिला सभागार टिहरी गढ़वाल में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में एडीएम रामजी शरण शर्मा द्वारा समीक्षा बैठक ली गई।

अपर जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य सेवाओं को सतर्कता मोड पर रखते हुए दवाओं का उचित भण्डारण रखें। मोटर मार्गों से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बर्फवारी से अवरूद्ध होने वाले मार्गों को सुचारू करने हेतु जेसीबी, मशीनरी को ईंधनयुक्त करते हुए मैनपावर को तैनात करते हुए सतर्कता मोड में रखें। कहा कि मशीनों की लोकेशन ऐसी जगह रखें, जहां से मूवमेंट अच्छे से हो सके तथा कनेक्टीविटी की दिक्कत न हो।

पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि अवरूद्ध मार्गों पर यातायात रोकना, यातायात डाइवर्ट करना, साइनेज बोर्ड, ड्रोन, यातायात व्यवस्था हेतु प्लान कर लें। बर्फवारी अवरुद्ध मार्गों पर पर्यटकों से होटल/रेस्टोरेंट/होमस्टे व्यवसायियों द्वारा मनमाना चार्ज न वसूल हो, इसको समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और जिला पर्यटन और विकास अधिकारी देखना सुनिश्चित करेंगे। एसडीएम और तहसीलदार बर्फवारी वाले ग्रामों से सम्पर्क बनाये रखेंगे। कहा कि फण्ड की कोई दिक्कत नहीं है, अनावश्यक किसी को छुट्टी न दी जाय, सभी तैयारियां पूरी रखे, जल्द ही शीतऋतु को लेकर एक मॉकड्रिल किया जायेगा।

एसडीएम, तहसीलदार, मोटर मार्ग से सम्बंधित अधिकारी, एएमए जिला पंचायत, समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका/पंचायत को निर्देशित किया गया कि सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाना, पालाग्रस्त सड़क मार्गों पर नियमित चूना-नमक छिडकाव एवं चेतावनी बोर्ड लगाना सुनिश्चित करेंगे।

कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में न रहे, लोगों के जीवन को बचाना प्राथमिकता है। गरीब/ बेसहारा/ निराश्रित/असहाय लोगों को चिन्ह्ति कर अस्थाई रैन बसेरा में रखे, कम्बलों का वितरण, साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था, गर्म पानी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। आपात स्थिति हेतु वैकल्पिक आश्रय स्थलों का चयन एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

वन विभाग अलाव हेतु फुटकर डिपो में लकड़ी की उचित उपलब्धता रखेंगे। समस्त अधिशासी अभियन्ता, जल निगम/जल संस्थान/सिंचाई विभाग पाईप में बर्फ जम जाना/क्षतिग्रस्त होना/पेयजलापूर्ति बनाये रखेंगें।

पशु चिकित्सा विभाग चिकित्सालयों में औषधी/दवाओं का उचित भण्डारण के साथ ही आवारा पशुओं हेतु अस्थाई शेल्टर बना लें।

दूरसंचार विभाग दूरसंचार व्यवस्थाओं की ससमय मरम्मत इत्यादि करने के साथ ही मोबाईल/दूरसंचार टावरों में पर्याप्त ईंधन की आपूर्ति हर समय रखना सुनिश्चित करें।

विद्युत विभाग बर्फवारी से क्षतिग्रस्त विद्युत लाईनों को तत्काल सुचारू करने, रिर्जव में उचित मात्रा में विद्युत तार, ट्रांसफार्मर रखने, लाईनमैनों को अलर्ट मोड पर रखने के साथ ही क्षेत्रीय जनता से संवाद बनाये रखने हेतु अन्तरिक बैठक कर लें। खाद्य विभाग दूरस्थ क्षेत्रों के गोदामों में ससमय राशन आपूर्ति, पैट्रोल पम्प संचालकों द्वारा पैट्रोल, डीजल हर समय रिजर्व में रखने, एल.पी.जी. की पर्याप्त आपूर्ति बनाये रखने के साथ ही आपदा स्थिति में भोजन के पैकेटों की व्यवस्था भी रखे।

कृषि विभाग बर्फवारी से प्रभावित कृषि का आंकलन ससमय कर लें। डीएफओ टिहरी डिवीजन वी.के.सिंह ने बताया कि जनपद में चार डिपो में पर्याप्त मात्रा में लकड़ी उपलब्ध है।

सीवीओ आशुतोष जोशी ने बताया कि आवारा पशुओं के अस्थाई शेल्टर हेतु टिहरी में 06 स्थान चिन्ह्ति किये गये है। एसीएमओ डॉ. दीपा रूबाली ने बताया कि दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, सभी एएनएम एवं एनओआईसी ट्रेन है, बुर्जुगों एवं बीमार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर प्रचार-प्रसार किया जायेगा। खाद्य अधिकारी ने अवगत कराया कि माह जनवरी तक का राशन पहुंचा दिया गया है।

बैठक में ई.ई. जल संस्थान सतीश नौटियाल, विद्युत अर्जुन प्रताप, सिंचाई विजेन्द्र कुमार, तहसीलदार टिहरी आशीष घिल्डियाल, कीर्तिनगर सुनील राज, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी, ईओ टिहरी एम.एल. शाह, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे जबकि सभी एसडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी वी.डी. डोभाल, एनएच से निर्भय सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।

Comment