play icon Listen to this article

अभाविप के छात्रों का आंदोलन जारी, जन-प्रतिनिधियों व राजनीतिक दलों ने दिया समर्थन

बादशाहीथौलः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय परिसर बादशाहीथौल में छात्रसंघ पदाधिकारियों एवं अभाविप द्वारा विश्वविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश रिक्त सीटों पर प्रवेश देने और सीयूईटी की खामियों को दूर करने के लिए अपना धरना जारी है। विद्यार्थी परिषद के छात्रहित आंदोलन को चम्बा के जन-प्रतिनिधियों व राजनीतिक दलों ने भी अपना समर्थन दिया।

आंदोलनरत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने छात्रों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है और आज भी वो आंखें बंद करके छात्रों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसका कि विश्वविद्यालय में गंभीर परिणाम होंगे और उसी का प्रतिफल है कि आज छात्रों द्वारा स्वामी रामतीर्थ परिसर के गेट पर विधिवत तंबू लगाकर अपना धरना जारी रखा और यहां पर छात्रों को सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी तथा शहर के आसपास के गणमान्य व्यक्तियों का भरपूर समर्थन भी आज मिला है।

परिषद छात्रों के आंदोलन को नगर पालिका चंबा के पूर्व अध्यक्ष सूरज राणा, पूर्व जिला प्रमुख साहब सिंह सजवाण, क्षेत्र पंचायत उत्तम सिंह नेगी ,पूर्व क्षेत्र पंचायत सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व छात्र संघ महासचिव बृजेश खाती, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित सजवाण, पूर्व छात्र संघ महासचिव प्रदीप सजवाण, महासचिव एसआरटी परिषर नितीश कोठारी, छात्र नेता जयंत रावत, अंशुल भंडारी अनुराग मखलोगा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक गौतम मखलोगा, कुमारी रीना, सीमा, वैशाली, गीतिका सुमन आदि ने अपना समर्थन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here