अतिक्रमण के नाम पर बंद करो अत्याचार के नारे के साथ जिला मुख्यालय में गरजे व्यापारी

633
अतिक्रमण के नाम पर बंद करो अत्याचार के नारे के साथ जिला मुख्यालय में गरजे व्यापारी
play icon Listen to this article

अतिक्रमण के नाम पर बंद करो अत्याचार के नारे के साथ जिला मुख्यालय में गरजे व्यापारी

नई टिहरी, डीपी उनियालः बाजारों में अतिक्रमण हटाये जाने के विरोध में उद्योग व्यापार मंडल टिहरी गढ़वाल ने नई टिहरी में जन आक्रोश रैली निकाली तथा जिलाधिकारी टिहरी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नाम ज्ञापन सौंपा।

उद्योग व्यापार मंडल जनपद टिहरी गढ़वाल के आह्वान पर विभिन्न क्षेत्रों से व्यापार सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने नई टिहरी सुमन पार्क में एकत्रित होकर बैठक आयोजित की।

बैठक की अध्यक्षता जनपदीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कंडारी तथा संचालन जिला महामंत्री कर्म सिंह तोपवाल ने किया। जिला मुख्यालय में नई टिहरी, बौराडी, गजा, पोखरी, चाका, घनसाली, चम्बा, धनोल्टी सहित दर्जनों व्यापार सभा इकाइयों ने प्रतिभाग किया। श्रीदेव सुमन पार्क नई टिहरी से रैली नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची।

जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कंडारी की अगुवाई में ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि वह ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित करेंगे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर रोजगार छीना जा रहा है।

कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति अलग है। इस अवसर पर ज्योति प्रसाद डोभाल, डा.नरेंद्र डंगवाल, राजेन्द्र प्रसाद डोभाल, धर्मानंद रतूड़ी, विनोद सिंह चौहान, विशन सिंह भंडारी सहित अनेक लोगों ने विचार व्यक्त किए।

गजा, पोखरी, चाका क्षेत्र से भी भारी संख्या में व्यापारीगण बैठक में सम्मिलित हुए, जिसमें गजेन्द्र सिंह खाती, शैलेंद्र सिंह चौहान, जोत सिंह असवाल, जीतराम उनियाल, विजय सिंह तडियाल, कुंवर सिंह चौहान, यशपाल सिंह चौहान, आनन्द सिंह खाती, रमेश बंठवाण, उम्मेद सिंह पयाल, राजेन्द्र सिंह राणा सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here