अतिक्रमण के खिलाफ व्यापारियों ने निकाली रैली, तहसीलदार के माध्यम से भेजा ज्ञापन

379
अतिक्रमण के खिलाफ व्यापारियों ने निकाली रैली, तहसीलदार के माध्यम से भेजा ज्ञापन
play icon Listen to this article

अतिक्रमण के खिलाफ व्यापारियों ने निकाली रैली, तहसीलदार के माध्यम से भेजा ज्ञापन

गजा, डीपी उनियाल:  अतिक्रमण के खिलाफ नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में व्यापारियों ने शहीद बेलमति चौहान स्मारक चौराहे पर एकत्रित हो कर बाजार में रैली निकालते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए तहसील परिसर में पहुंच कर तहसीलदार गजा रेनु सैनी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को प्रेषित ज्ञापन सौंपा।

शहीद बेलमति चौहान स्मारक चौराहे पर सभा का आयोजन किया गया, जिसमें व्यापार सभा गजा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान, व कुंवर सिंह चौहान, जोत सिंह चौहान, गजेन्द्र सिंह खाती ने कहा कि राज्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाने को चिह्नित किया गया है, जबकि राज्य मार्ग 7 मीटर व 9 मीटर हैं।

उच्च न्यायालय के आदेश का डर का माहौल बनाया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि पहाड़ों की भौगोलिक स्थिति विषम है इसलिए सरकार इस पर सम्यक विचार करते हुए अग्रिम कार्यवाही करे। शहीद बेलमति चौहान स्मारक चौराहे पर से सभी व्यापारी जुलूस निकालते हुए ‘व्यापारी एकता जिंदाबाद’ व्यापारियों पर अत्याचार नहीं चलेगा।

नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए तहसील पहुंचे। तहसील परिसर में ज्ञापन पढ़कर सुनाया गया तथा मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के नाम से ज्ञापन तहसीलदार गजा रेनु सैनी को सौंपा गया। तहसीलदार गजा रेनु सैनी ने कहा कि अपने स्तर से वह शासन को भेज देंगी। रैली में नगर पंचायत गजा के सभी व्यापारियों ने शिरकत की।

इस अवसर पर मान सिंह चौहान, सूरज सुकेती, विजय सिंह तडियाल, यशपाल सिंह चौहान, रिटायर सूबेदार मनजीत सिंह नेगी, उम्मेद सिंह पयाल, शैलेंद्र सिंह चौहान, आनन्द सिंह खाती, कुशवीर सिंह पुंडीर, जयप्रकाश कोठियाल, रघुबीर सिंह खाती, नीरज सिंह, गम्भीर सिंह नयाल, ऋषिराम, सोबत सिंह, मान सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह राणा सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here