अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गजा में आयोजित होली मिलन समारोह में खूब उड़ा रंग अबीर गुलाल, रंगारंग कार्यक्रम में मचा घमाल

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गजा में आयोजित होली मिलन समारोह में खूब उड़ा रंग अबीर गुलाल, रंगारंग कार्यक्रम में मचा घमाल
play icon Listen to this article

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गजा में आयोजित होली मिलन समारोह

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर पंचायत गजा में आयोजित होली मिलन समारोह में खूब रंग अबीर गुलाल उड़ा और रंगारंग कार्यक्रम में घमाल मचा। नरेन्द्रनगर प्रखंड के नगर पंचायत गजा में होली मिलन समारोह आयोजित कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया।

रिपोर्ट: डी.पी. उनियाल @गजा

इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की पत्नी सुमन उनियाल, विशिष्ट अतिथि कु प्रींशी रावत व आयोजक गजा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना खाती सहित सभी उपस्थित महिलाओं, पुरुषों, बच्चों ने एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर बधाइयां दी और होली मिलन व पहाड़ी गीतों पर खूब घमाल मचाया।

होली मिलन समारोह व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन उनियाल ने कहा कि हमें अपने त्योहार, रीति रिवाज, संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलता है।

उन्होंने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रंगों के त्योहार में भाई चारे, सौहार्द पूर्ण ढंग से खुशियों सहित मनाने का सौभाग्य हमें भी यहां पर मिला है, विशिष्ट अतिथि कु प्रिशीं रावत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला दिवस मनाये जाने पर विस्तार से जानकारी दी, सभी अतिथियों का ढोल नगाड़े के साथ एवं माल्यार्पण कर, शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा नगर पंचायत गजा की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

🚀 यह भी पढ़ें :  समान नागरिक संहिता के परीक्षण एवं क्रियान्वयन हेतु विशेषज्ञ समिति के सदस्यों ने आम नागरिकों के साथ परिचर्चा कर सुझाव प्राप्त किये

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि श्रीमती सुमन उनियाल,कु प्रींशी रावत, श्रीमति मीना खाती, मंडल अध्यक्ष रतन सिंह रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह खाती ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया, छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें “सपना स्याली”, पिंगली पिछोडी छोरी, लग दी एटम बम, खुट्यौं म पैंजी तेरी घुंघरू बज दा, सहित अनेक गढ़वाली गीतों को खूब सराहा गया।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह खाती ने किया, उन्होंने कहा कि होली भाईचारे और सौहार्द पूर्ण ढंग से, खुशियों का त्योहार है, गेंदे की फूलों और रंगों की बौछार से सभी लोगों को बधाई दी गई।

कार्यक्रम आयोजक नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती ने सभी अतिथियों व उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि महिला दिवस और होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आप सभी ने उपस्थित रहते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया है, सभी लोगों ने जमकर रंग लगाया और गानों पर खूब ठुमके लगाए।

इस अवसर पर दिनेश प्रसाद उनियाल,अजय सिंह, महेश सिंह, लखन पाल सिंह, गजे सिंह, रतन सिंह रावत, श्रीमती,मधु सजवाण, श्रीमती बबीता तड़ियाल, कांता सजवाण, किरन उनियाल, प्रियंका चौहान,कबिता नेगी, कु प्रियांशी चौहान, कु रमा, दिनेश रावत, सहित सैकड़ों महिलाओं बच्चों, पुरुषों ने अबीर गुलाल लगाकर होली मिलन कार्यक्रम मनाया।