अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा

अंकिता भंडारी के आरोपियों को फांसी की सजा
अंकिता भंडारी के आरोपियों को फांसी की सजा
play icon Listen to this article

अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर धरने का 34 वां दिन।

बुधवार से आमरण अनशन होगा शुरू

अंकिता भंडारी के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर युवा न्याय संघर्ष समिति ऋषिकेष के चल रहे धरने का मंगलवार को 34 वां दिन था।

🚀 यह भी पढ़ें :  UGVS अन्तर्गत गठित REAP की जिला स्तरीय समन्वयन बैठक में जिला स्तरीय रेखीय विभागों ने किया प्रतिभाग

घोषणा की गई कि बुधवार से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही क्रमिक अनशन भी जारी रहेगा।

🚀 यह भी पढ़ें :  लम्बी अवधि से गायब शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्तिः डॉ. धन सिंह रावत

आज धरने में संघर्ष समिति के संयोजक मण्डल के प्रेसिडेंट संजय सिलस्वाल, राजेन्द्र गैरोला, ओम रतूड़ी, विक्रम भंडारी, युद्धवीर चौहान, हरी सिंह नेगी, राजेन्द्र कोठारी, रविन्द्र भारद्वाज जेडएक्स सुरेन्द्र नेगी, सूरज, अवतार सिंह बिष्ट, प्रमिला रावत, रानेश्चरी चौहान, पूनम कैंतुरा, सुनीता रावत, ज्या डोभाल, राधा, हेंमा रावल, गुड्डी डबराल, सर्वेश्वरी कतेथ, जन्मदेई , विसंबर डोभाल, राम कुमार, परमजीत सिंह, जितार सिंह आदि मौजूद रहे।

🚀 यह भी पढ़ें :  स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए जा रहे खिलाड़ियों और कोच ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से की भेंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here