अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर धरने का 34 वां दिन।
बुधवार से आमरण अनशन होगा शुरू
अंकिता भंडारी के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर युवा न्याय संघर्ष समिति ऋषिकेष के चल रहे धरने का मंगलवार को 34 वां दिन था।
घोषणा की गई कि बुधवार से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही क्रमिक अनशन भी जारी रहेगा।
आज धरने में संघर्ष समिति के संयोजक मण्डल के प्रेसिडेंट संजय सिलस्वाल, राजेन्द्र गैरोला, ओम रतूड़ी, विक्रम भंडारी, युद्धवीर चौहान, हरी सिंह नेगी, राजेन्द्र कोठारी, रविन्द्र भारद्वाज जेडएक्स सुरेन्द्र नेगी, सूरज, अवतार सिंह बिष्ट, प्रमिला रावत, रानेश्चरी चौहान, पूनम कैंतुरा, सुनीता रावत, ज्या डोभाल, राधा, हेंमा रावल, गुड्डी डबराल, सर्वेश्वरी कतेथ, जन्मदेई , विसंबर डोभाल, राम कुमार, परमजीत सिंह, जितार सिंह आदि मौजूद रहे।